
फिलीपींस में सोमवार तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने में इसकी तीव्रता 5.6 मापी गई है। फिलीपींस भूकंप केंद्र ने इसकी जानकारी दी। झटके स्थानीय समयानुसार तड़के दो बजकर 16 मिनट पर महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र 121 किलोमीटर की गहराई में लूक ओसिडेंटल मिंडोरो में था।
उधर, दक्षिणी मेक्सिको में उष्णकटिबंधीय तूफान ‘गामा’ की वजह से कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई जबकि हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि तूफान की वजह से युकातन प्रायद्वीप में भारी बारिश हुई और इस दौरान हरिकेन (तूफान जिसमें बहुत तेज हवाएं चलती हैं) जैसी हवाएं चल रही थीं। अधिकारियों ने कहा कि तबास्को और चियापास राज्यों में तूफान की वजह से काफी बारिश हुई। मेक्सिको की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने एक बयान में कहा कि चियापास में दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत हुई। उनके मुताबिक पहाड़ी ढलान का मलबा उनके घर पर गिरने से यह हादसा हुआ।
दो अन्य मौत तबास्को प्रांत में हुई जहां पानी में एक व्यक्ति बह गया जबकि दूसरे की मौत पानी में डूबने से हुई। गामा तूफान की वजह से युकातन प्रायद्वीप और चियापास के कई इलाकों में तेज हवाएं चलीं और भारी बारिश हुई जिससे करीब पांच लाख लोग प्रभावित हुए। बुरी तरह प्रभावित तबास्को में 3,400 से ज्यादा लोगों को आश्रयगृह में शरण लेनी पड़ी। मियामी में ‘यूएस नेशनल हरिकेन सेंटर’ के मुताबिक तूफान के कारण करीब 110 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। गामा तूफान के खतरे के मद्देनजर मेक्सिको में अधिकारियों ने युकातन में आम लोगों के लिये चेतावनी जारी की है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website