
कोविड-19 महामारी (Covid-19 pandemic) से सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका को बीते वित्त वर्ष में रेकॉर्ड बजट घाटा हुआ। गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका का बजट घाटा 3.1 ट्रिलियन डॉलर रहा जो द्वितीय विश्व युद्ध के बाद सबसे अधिक है। कोरोनावायरस से त्रस्त लोगों को राहत देने के लिए किए गए खर्च से बजट घाटा इससे पिछले साल के मुकाबले 3 गुना बढ़ गया।
Congressional Budget Office ने गुरुवार को अनऑफिशियल आंकड़े जारी किए। इसके मुताबिक यह घाटा अमेरिका की इकॉनमी के 15 फीसदी के बराबर है। यह द्वितीय विश्व युद्ध के बाद सबसे अधिक है। अमेरिकी सरकार ने द्वितीय विश्य युद्ध को फाइनेंस करने के लिए आखिरी साल भारी कर्ज लिया था।
कितना बढ़ा सरकारी खर्च
पिछले साल सरकार ने 6.6 ट्रिलियन डॉलर खर्च किए और खर्च किए गए हर डॉलर पर 48 सेंट कर्ज लिया। सरकार के खर्च में 47 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। इसमें से 578 अरब डॉलर छोटे कारोबारियों को राहत देने के लिए खर्च किए गए जबकि बेरोजगारी बेनिफिट्स पर पिछले 6 महीनों में खर्च 443 अरब डॉलर बढ़ गया।
इस दौरान सरकार का राजस्व भी 44 अरब डॉलर घटाकर 3.4 ट्रिलियन डॉलर रहा। बेरोजगारी बढ़ने से इनकम टैक्स में करीब 16 फीसदी की गिरावट आई। कॉरपोरेट टैक्स 21 फीसदी गिर गया जबकि Social Security and Medicare payroll taxes में 5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website