Wednesday , July 9 2025 7:21 AM
Home / Entertainment / लॉस एंजिल्स में COFFEE शॉप के बाहर स्पॉट हुईं एशले बेंसन, रेड एंड ब्लैक के कॉम्बिनेशन गॉर्जियस दिखीं हसीना

लॉस एंजिल्स में COFFEE शॉप के बाहर स्पॉट हुईं एशले बेंसन, रेड एंड ब्लैक के कॉम्बिनेशन गॉर्जियस दिखीं हसीना


हॉलीवुड स्टार एशले बेंसन अक्सर अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। उनकी गॉर्जियस तस्वीरें इंटरनेट पर आते ही तुफान की तरह वायरल होती है। जैसा कि हाल ही में देखने को मिल रहा है। बीते दिन एशले को लॉस एंजिल्स की सड़कों पर कॉफी शॉप के बाहर स्पॉट किया गया, इस दौरान एक्ट्रेस का स्टनिंग लुक देखने को मिला। अब हसीना की ये तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है।
लुक की बात करें तो इस दौरान 30 की हसीना रेड एंड ब्लैक के कॉम्बिनेशन में नजर आईं।
रेड टी-शर्ट को एक्ट्रेस ने ब्लैक जीन और ब्लैक शूज के साथ टीम-अप किया हुआ है। साथ ही ब्लैक कलर का पर्स कैरी किया हुआ है।
लाइट मेकअप और ओपन हेयर्स एक्ट्रेस के लुक को परफेक्ट बना रहे हैं। लुक को कम्पलीट करते हुए एशले मीडिया के सामने जबरदस्त अंदाज में पोज दे रही हैं।
काम की बात करें तो एशले को आखिरी बार साल 2019 में टीवी सीरीज american beauty star में देखा गया था। इन दिनों एक्ट्रेस अपने नन्हे लाडले के साथ क्वालिटी टाइम स्पैंड कर रही हैं।