
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद अपनी आने वाली फिल्म‘तूतक तूतक तूतिया’के टाइटल ट्रैक से अब काफी खुश हैं।
सोनू की बतौर निर्माता पहली फिल्म ‘तूतक तूतक तूतिया’ प्रदर्शित होने जा रही है। फिल्म में सोनू ,तमन्ना भाटिया और प्रभुदेवा ने मुख्य भूमिका निभाई है।
‘तूतक-तूतक तूतिया’ का टाइटल सॉन्ग आठ अलग अलग संगीत निर्देशकों ने बनाया था लेकिन फिर भी पसंद नहीं आया। बाद में काफी मशक्कत के बाद इस गाने को तैयार किया गया जिसको लेकर अब सोनू काफी खुश हैं। यह गाना नब्बे के दशक में गायक मलकीत सिंह की आवाका में रिलीज हुआ था । सोनू जब अपनी फिल्म के लिए एक पंजाबी गाने की तलाश कर रहे थे तब इस पुराने और हिट गाने पर जाकर उनकी तलाश खत्म हुई। इस गाने के अधिकार तो मिल गए लेकिन नए तरीके से बनाने के लिए कुल आठ संगीत निर्देशकों ने कोशिश की थी फिर भी बात नहीं बनी। तब जाकर संगीत निर्देशक राज आशू का तैयार किया गया गाना सुना गया जो फाइनल हुआ। राज आशू ने कहा, मेरे ऊपर काफी दबाव था। हमने करीब पंद्रह रातों में इसका नया संगीत तैयार किया और जब हमने मलकीत को म्यूजिक का ट्रैक भेजा तो उन्हें भी खूब पसंद आया। कनिका और मलकीत सिंह के बाद हम गाने में मौजूद चार लाइन के रैप के लिए किसी की तलाश थी जिसे रैपर बन कर सोनू ने पूरा कर दिया।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website