
दुनिया के दिग्गज राजनीतिक पंडित यह जानने में जुटे हैं कि अमेरिका के चुनाव में वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जीत होगी या जो बाइडेन बाजी मारेंगे। इस बीच साइबेरिया के एक चिड़ियाघर से चुनाव को लेकर भविष्यवाणी की गई है। इस दौरान डेमाक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन का पलड़ा भारी रहा। यह भविष्यवाणी करने वाले इस चिड़ियाघर के ही तीन बाशिंदे हैं।
इनमें एक साइबेरियन ब्राउन भालू, एक सफेद बंगाल टाइगर और उनका एक साथी साइबेरियन टाइगर हैं। मॉस्को टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक इन तीनों को ही दो तरबूज दिए गए। इनमें से एक पर ट्रंप की तो दूसरे तरबूज पर बाइडेन की तस्वीर उकेरी गई थी। सफेद बंगाल टाइगर खान ने ट्रंप के तरबूज को नजरअंदाज कर दिया और बाइडेन के तरबूज के चारों ओर चक्कर काटने शुरू कर दिए।
साइबेरियन टाइगर बराक ने भी बाइडन के तरबूज में दिलचस्पी दिखाई और उसे फोड़ ही डाला। इसके बाद बारी थी साइबेरियन ब्राउन भालू बुयान की। बुयान ने भी बाइडेन के तरबूज को चुना और यही नहीं उसे अपना खाना भी बना लिया। इस चिड़ियाघर के एक ध्रुवीय भालू ने साल 2016 में भविष्यवाणी की थी कि ट्रंप, हिलेरी क्लिंटन को हराकर चुनाव जीतेंगे।
ट्रंप ने देश को बांटा, उन्हें हटाने के लिए वोट करें: बाइडेन
इस बीच जो बाइडन ने अमेरिकी जनता से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पद से हटाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पिछले चार साल में ट्रंप ने देश को बांट दिया है और बर्बाद कर दिया है। बाइडेन ने मिशिगन के डेट्रॉइट में एक कार रैली में कहा, ‘तीन दिन में हम ऐसे राष्ट्रपति के शासन को खत्म कर सकते हैं जिन्होंने देश को बांट दिया, जो इस देश की रक्षा नहीं कर सके, जिन्होंने पूरे देश में नफरत की आग फैला दी।’
ट्रंप ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि इस बार अमेरिकी जनता ट्रंप को सत्ता से बाहर कर देगी। उन्होंने कहा, ‘लाखों अमेरिकी वोट कर चुके हैं। लाखों और आने वाले दिनों में मतदान करेंगे। और आपके लिए मेरा संदेश सरल सा है, देश की सत्ता को बदलने की ताकत आपके हाथों में है। मुझे इस बात का फर्क नहीं पड़ता कि ट्रंप कितना जोर लगाते हैं। लेकिन इस देश की जनता को मतदान करने से कोई नहीं रोकने वाला।’
‘ट्रंप अपना बोरिया बिस्तर समेटें और घर चले जाएं’ : बाइडेन ने ट्रंप पर तीखा हमला करते हुए कहा, ‘समय आ गया है कि ट्रंप अपना बोरिया बिस्तर समेटें और घर चले जाएं। हम उथल-पुथल से तंग आ गए हैं। ट्वीट….गुस्सा…..नफरत…..नाकामी। गैर जिम्मेदाराना रवैया। ये सब।’ उन्होंने कहा, ‘बहुत काम करने की जरूरत है। अगर मैं आपका राष्ट्रपति चुना जाता हूं तो हम कोविड को काबू में करने के लिए काम करेंगे।’ बाइडन ने चुटकी लेते हुए कहा कि जब ट्रंप पिछली बार संयुक्त राष्ट्र में बोले थे तो दुनिया उन पर हंसी थी।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website