Sunday , December 22 2024 6:06 PM
Home / News / मॉल में ४ की हत्या, संदिग्ध फरार: अमरीका फिर सकते में

मॉल में ४ की हत्या, संदिग्ध फरार: अमरीका फिर सकते में

 

us1_1474689213वॉशिंगटन. यहां के बर्लिंगटन इलाके में स्थित कास्केड मॉल में फायरिंग से 4 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 3 महिलाएं हैं। मॉल को पुलिस ने खाली करा लिया है। पुलिस को हिस्पैनिक समुदाय के संदिग्ध की तलाश है। यह शख्स ग्रे टी-शर्ट पहने हुए है।

पुलिस ने क्या बताया…
– सार्जेंट मार्क फ्रांसिस के मुताबिक, हम ग्रे रंग के कपड़े पहने हिस्पैनिक समुदाय के एक शख्स की तलाश कर रहे हैं। इसे मॉल के पास एक हाईवे पर देखा गया था।
– हालांकि, पुलिस ने अभी इस बात का खुलासा नहीं किया है कि कितने शूटर थे।

– फ्रांसिस के मुताबिक, जब तक पुलिस मॉल में पहुंची, आरोपी वहां से भाग चुका था।
– बता दें कि कास्केड मॉल 1990 में खुला था। ये बर्लिंगटन इलाके में है जो सिएटल से 105 किमी दूर है।
– फ्रांसिस ने बताया कि मॉल से लोगों को निकालकर पास के एक चर्च में ले जाया गया।

लोकल मीडिया ने क्या कहा?
– लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शूटर स्थानीय समय के अनुसार शुक्रवार करीब 7 बजे मॉल के एक स्टोर के रास्ते यहां दाखिल हुआ।
– उसकी उम्र करीब 25 साल है और वह ब्लैक शर्ट पहना था।
– हमले के दौरान मॉल में रहीं ब्रेंडी मॉन्ट्रिल के मुताबिक, ‘हम लोग फिल्म देख रहे थे तभी हमें जाने के लिए कहा गया। तब कुछ नहीं पता था कि क्या हुआ। थिएटर अटेंडेंट ने फिल्म बंद करने के लिए माफी मांगी।’

कौन हैं हिस्पैनिक?
– स्पेनिश बोलने वाले देशों से ताल्लुक रखने वालों को अमेरिका में हिस्पैनिक कहा जाता है।
– ज्यादातर ये लोग सेंट्रल या साउथ अमेरिका में रहते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *