Wednesday , December 24 2025 10:34 PM
Home / News / अमेरिका में कल पड़ेंगे वोट, डोनाल्‍ड ट्रंप और जो बाइडेन ने निर्णायक राज्‍यों में झोंकी ताकत

अमेरिका में कल पड़ेंगे वोट, डोनाल्‍ड ट्रंप और जो बाइडेन ने निर्णायक राज्‍यों में झोंकी ताकत


दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका के तख्‍त पर अगले 4 साल कौन राज करेगा, इसका फैसला अगले कुछ घंटे में हो जाएगा। अमेरिका में मंगलवार को वोट पड़ेंगे और इसके नतीजे भारतीय समयानुसार चार अक्‍टूबर को अल सुबह तक आ जाएंगे। इस बीच अमेरिका के चुनावी जंग के दोनों ही योद्धाओं राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप और जो बाइडेन ने अपनी पूरी ताकत अब चुनावी नतीजों के लिहाज से बेहद अहम राज्‍यों में झोंक दी है।
डोनाल्‍ड ट्रंप ने 5 राज्‍यों का दौरा किया है, वहीं जो बाइडेन ने पेन्सिलवेनिया में मतदाताओं से संपर्क किया है। अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्‍मीदवार जो बाइडेन ने सर्वेक्षणों में राष्‍ट्रीय स्‍तर पर बढ़त बनाई हुई है। अमेरिका में एक नये सर्वेक्षण के अनुसार राष्ट्रपति चुनाव के लिहाज से सबसे महत्वपूर्ण चार राज्यों में बाइडेन को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मुकाबले बढ़त मिलती दिख रही है।
अमेरिका के चार प्रमुख राज्यों में बाइडेन को ट्रंप के मुकाबले बढ़त : इस सर्वेक्षण के अनुसार 2016 के चुनाव में भाग नहीं लेने वाले लोग और इस बार मंगलवार को बड़ी संख्या में मतदान के लिए निकलने की चाह रखने वाले लोगों का समर्थन डेमोक्रेट खेमे की ओर हो सकता है जिसके उम्मीदवार बाइडेन हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स और सियेना कॉलेज द्वारा कराये गये मतदान पूर्व सर्वेक्षण के अनुसार पूर्व उपराष्ट्रपति बाइडेन (77) विस्कोंसिन, पेनसिल्वेनिया, फ्लोरिडा और अरिजोना में रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप से आगे रह सकते हैं। इससे पहले द टाइम्स द्वारा कराये गये पोल में बाइडेन को 74 वर्षीय ट्रंप से आगे आंका गया था।
हालांकि बाइडेन की यह बढ़त चुनाव परिणामों का फैसला करने वाले महत्‍वपूर्ण राज्‍यों में बहुत कम है। अमेरिका में अब तक 9 करोड़ लोग पहले ही वोट डाल चुके हैं। यह पिछले 100 साल में सबसे ज्‍यादा है। अमेरिका में यह चुनाव ऐसे समय पर हो रहे हैं जब पूरा देश कोरोना वायरस महामारी के कहर से जूझ रहा है। अमेरिका में अब तक दुनिया के सबसे ज्‍यादा मामले और सबसे ज्‍यादा मौतें हुई हैं। केवल शनिवार को ही कोरोना वायरस के 99 हजार मामले सामने आए।
ट्रंप के निशाने पर अमेरिका के 5 महत्‍वपूर्ण राज्‍य
राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने अपनी पूरी ताकत अब 5 राज्‍यों में झोक दी है। ट्रंप लोवा, मिश‍िगन, नॉर्थ कैरोलिना और जॉर्जिया और फ्लोरिडा पर नजरें गड़ाए हुए हैं। इन राज्‍यों में हुए चुनावी सर्वेक्षणों से पता चला है कि दोनों ही उम्‍मीदवारों के बीच कांटे की टक्‍कर है। वॉशिंगटन में ट्रंप ने अपने समर्थकों से कहा कि उनके नेतृत्‍व में अर्थव्‍यवस्‍था अपने सबसे उच्‍चतम रफ्तार से आगे बढ़ रही है। उन्‍होंने भविष्‍यवाणी की कि वह इन राज्‍यों में वर्ष 2016 की तरह से जीत हासिल करेंगे। इस चुनाव प्रचार में डोनाल्‍ड ट्रंप के साथ उनकी बेटी इवांका और पत्‍नी मेलानिया ट्रंप भी कंधे से कंधा मिलाकर जुटी हुई हैं।
जो बाइडेन की नजर अब पेन्सिलवेनिया पर
उधर, जो बाइडेन ने अपनी नजर पेन्सिलवेनिया पर गड़ा दी है। पेन्सिलवेनिया में ही बाइडेन का जन्‍म हुआ था और चुनावी जीत के लिहाज से यह राज्‍य बेहद अहम है। इस राज्‍य में वर्ष 2016 में ट्रंप ने बहुत कम मतों से जीत हासिल की थी। हालिया चुनावी सर्वेक्षणों में कहा जा रहा है कि जो बाइडेन ट्रंप पर थोड़ी बढ़त बनाए हुए हैं। इससे पहले फिलाडेल्फिया में ट्रंप ने अश्‍वेत समुदाय के लोगों को संबोधित किया और कहा कि वह अमेरिका में ‘व्‍यवस्थित नस्‍लवाद’ को खत्‍म करेंगे। उन्‍होंने कोरोना को लेकर भी डोनाल्‍ड ट्रंप को घेरा।