Friday , November 22 2024 2:06 AM
Home / Lifestyle / जरूरी है ऑनलाइन सुरक्षा

जरूरी है ऑनलाइन सुरक्षा

11
तकनीक जहां हमारे लिए अनेक रास्ते खोलती है वहीं इसके दुष्परिणाम भी कम नहीं। हमें अपनी ऑन लाईन सुरक्षा के बारे में जानकारी होनी बेहद जरूरी है।

सुरक्षित पासवर्ड
ऑन लाईन सुरक्षित पास वर्ड सेट करने के तरीकों को जानें। विश्वसनीय वयस्कों को छोड़कर किसी अन्य को पास वर्ड न दें। कैफे,लाईब्रेरी या अन्य सार्वजनिक स्थानों पर कंप्यूटर का प्रयोग करने के बाद लॉग आउट करने की आदत डालें।

प्राइवेसी सेटिंग
साईट का प्रयोग करने से पहले यह जरूर चेक कर लें कि कौन सी साईट गोपनीयता सेटिंग और नियंत्रण ऑफर करती है। इससे आप तय कर सकते हैं कि पोस्ट करने के बाद आपकी सामग्री को कौन देख सकता है।

आयु प्रतिबंध
ऑन लाईन सेवाओं के प्रयोग से संबंधित आयु सीमा प्रतिबंध होते हैं। अपने बच्चे को खाता साईन करने की अनुमति देने से पहले वेब साईट की उपयोग शर्तें और नियमों को चेक कर लें।

जिम्मेदारी
यदि आप कोई बात किसी व्यक्ति के सामने नहीं कह सकते, तो उस बात को ई-मेल, चैट या किसी व्यक्ति के पेज पर भी पोस्ट न करें।

अज्ञात फाइल
किसी अज्ञात स्थल से आई मेल को न खोलें। अपने परिवार को भी अज्ञात माध्यम से आने वाली फाइलों को न खोलने का निर्देश दें।

एंटी वायरस
अपने कंप्यूटर और पहचान की सुरक्षा करें। एंटी वायरस सॉफ्ट वेयर का यूज करें और उसे नियमित रूप से अपडेट करते रहें। अपनी निजी जानकारी जैसे बैंक अकाउंट नंबर, सिक्योरिटी नंबर, फोन नंबर या घर का पता आदि कभी पोस्ट न करें।