
ब्रिटेन में एक शख्स अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए जेट स्की के जरिए समुद्र पार कर उसके घर पहुंच गया। जहां पुलिस ने कोरोना वायरस लॉकडाउन को तोड़ने के आरोप में उसे गिरफ्तार कर एक महीने के लिए जेल भेज दिया। इन दिनों ब्रिटेन के कई इलाकों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के कारण सख्त लॉकडाउन लगा हुआ है।
जेट स्की के जरिए पार किया समुद्र : डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, 30 साल के डेल मैकलॉघ्लन ने शुक्रवार को स्कॉर्ट लैंड के व्हिटॉर्न से इस्ले ऑफ मैन की दूरी एक जेट स्की के जरिए पार की। इस 40 किलोमीटर के आयरिश सागर को पार करने में डेल मैकलॉघ्लन को लगभग साढ़े चार घंटे का समय लगा। बड़ी बात यह है कि इस यात्रा से पहले डेल ने कभी भी जेट स्की की सवारी नहीं की थी।
समुद्र तट से 25 किमी पैदल चला शख्स : शुरुआत में उसे लगा था कि समुद्र में 40 किलोमीटर की इस दूरी को तय करने में उस अधिकतम 40 मिनट का समय लगेगा। लेकिन, जैसे ही उसने अपनी यात्रा शुरू की उसे वास्तविक समय का अंदाजा हो गया। डेल ने बताया कि समुद्र के किनारे पहुंचने के बाद उसे अपनी प्रेमिका जेसिका रेडक्लिफ के घर पहुंचने के लिए लगभग 25 किलोमीटर का सफर पैदल तय करना पड़ा था।
काम के दौरान हुई थी गर्लफ्रेंड से पहली मुलाकात : डेल मैकलॉघ्लन की अपनी गर्लफ्रेंड से पहली मुलाकात इस द्वीप पर काम के दौरान हुई थी। उसकी गर्लफ्रेंड को लगता था कि वह भी उसी द्वीप पर रहता है। गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए उसने इस्ले ऑफ मैन द्वीप की यात्रा के लिए अधिकारियों से अनुमति मांगी, लेकिन कोरोना लॉकडाउन का हवाला देकर उसे रोक दिया गया। जिसके बाद उसने जेट स्की के जरिए समुद्र पार करने का फैसला किया।
भेद खुलने पर पुलिस ने किया गिरफ्तार : पुलिस ने जब डेल मैकलॉघ्लन को अजनबी जानकर पहली बार उससे पूछताछ की तो उसने खुद को स्थानीय बताते हुए अपनी प्रेमिका का पता दे दिया। हालांकि, कुछ दिनों बाद जब पुलिस ने पते का सत्यापन किया तब उसकी पोल खुली। जिसके बाद पुलिस ने डेल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इन द्वीपों पर नियम है कि जो यहां के निवासी नहीं हैं, उन्हें प्रवेश करने के लिए विशेष अनुमति की आवश्यकता होती है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website