
नेपाल में पांचवीं सदी के पवित्र पशुपतिनाथ मंदिर को COVID-19 महामारी के चलते नौ महीने बंद रहने के बाद बुधवार को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। पशुपतिनाथ मंदिर नेपाल का सबसे बड़ा मंदिर है। यह बागमती नदी के किनारे स्थित है। नेपाल और भारत से हजारों लोग रोजाना इसके दर्शन के लिए आते हैं।
नेपाल सरकार ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए मार्च में लॉकडाउन लागू किया था। तब से मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर पाबंदी लगी थी। पशुपति मंदिर एरिया ट्रस्ट के प्रमुख प्रदीप ढकाल ने कहा कि काठमांडू के बाहरी इलाके में स्थित मंदिर को फिर से खोलने के लिए विशेष सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। बुधवार को सैंकड़ों श्रद्धालु शिव मंदिर में प्रवेश के लिए इसके दक्षिणी द्वार पर कतारबद्ध नजर आए।
मंदिर में प्रवेश के दौरान श्रद्धालुओं लिए मास्क पहनना और हाथों को सैनिटाइज करना अनिवार्य है। इसके बाद उन्हें एक कक्ष से गुजरना होगा जहां, तापमान मापने वाले स्वचालित कैमरे लगे हुए हैं। मुख्य मंदिर परिसर में प्रवेश से पहले श्रद्धालुओं को तरल साबुन से अपने हाथ धोने होंगे। ढकाल ने कहा कि श्रद्धालुओं को सभी स्वास्थ्य सुरक्षा नियमों का पालन करने के बाद मंदिर में प्रार्थना की अनुमति दी जाएगी।
Home / News / नेपाल: ऐतिहासिक पशुपतिनाथ मंदिर को नौ महीने बाद श्रद्धालुओं के लिए खोला गया, लागू किए गए नियम
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website