
संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र ने गुरूवार भारत और पाकिस्तान से कहा कि वे संयम बरतें और बातचीत के जरिए और शांतिपूर्ण ढंग से अपने मतभेदों को दूर करने का प्रयास जारी रखें। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने आज यहां संवाददाताओं से कहा,‘‘हम नियंत्रण रेखा पर तनाव बढऩे पर गहरी चिंता के साथ हालात को देख रहे हैं।’’
उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के लिए संयुक्त राष्ट्र पर्यवेक्षक समूह युद्धविराम के उल्लंघन की खबरों से अवगत है और आगे की सूचना हासिल करने के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ संपर्क में है। प्रवक्ता ने कहा,‘‘संयुक्त राष्ट्र भारत और पाकिस्तान से आग्रह करता है कि वे संयम बरतें और बातचीत के जरिए और शांतिपूर्ण ढंग से अपने मतभेदों को दूर करने का प्रयास जारी रखें।’’
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website