Wednesday , December 24 2025 11:16 PM
Home / News / डेढ़ साल की बेटी पर नशे में धुत्त मां ने फेंका उबलता पानी, एक घंटे तड़पने के बाद हुई दर्दनाक मौत

डेढ़ साल की बेटी पर नशे में धुत्त मां ने फेंका उबलता पानी, एक घंटे तड़पने के बाद हुई दर्दनाक मौत


इंग्लैंड के नॉटिंघमशायर से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया हैं जहां 19 महीने की बच्ची को उसकी नशेड़ी मां ने उबलते पानी से जलाकर मौत के घाट उतार दिया। इस मामले में केटी क्राउडर नाम की निर्दयी मां को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है।
कोकीन के नशे में धुत थी मां : केटी ने जब ये जुर्म किया तब वह कोकीन के नशे में धुत थी। केटी ने न सिर्फ बच्ची पर पानी फेंक दिया बल्कि एक घंटे तक उसे तड़प-तड़प कर मरते हुए भी देखा। जज ने फैसला सुनाते हुए कहा कि ये पूरी घटना इंसानियत पर से भरोसा उठाने वाली है। इस घटना से सबक मिलता है कि नशे के आदी माता-पिता अपने बच्चों के लिए कितने खतरनाक साबित हो सकते हैं। नॉटिंघम क्राउन कोर्ट ने केटी को 21 साल की जेल की सजा सुनाई है।
65 फीसदी तक जल गई थी बच्ची : जज ने कहा कि कैसे कोई बच्चे को इतनी दर्दनाक मौत दे सकता है। यह घटना बेहद दुखद और चौंकाने वाली है। जज ने आगे कहा कि वह बच्ची वास्तव में काफी दर्द में रही होगी। आपने ग्रेसी के चेहरे और शरीर पर अच्छी तादाद में गर्म पानी डाला, जबकि वो उस समय उतने ही गर्म पानी के पूल में बैठी थी। इसकी वजह से बच्ची की त्वचा 65 फीसदी तक जल गई थी। उन्होंने कहा कि यह सजा बाकी लोगों के लिए सबक है जो नशा करके अपने बच्चों पर जुल्म करते हैं। सोशल मीडिया पर बच्चे की तस्वीर वायरल होने के बाद हर कोई इंसाफ की गुहार लगा रहा था। लोगों का कहना था कि मां को फांसी की सजा दी जाए।