
मास्को: रूस ने आतंकवाद के सभी रूपों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई को अपना समर्थन देते हुए भारत और पाकिस्तान से संयम बरतने की अपील की ताकि दोनों देशों के बीच तनाव और नहीं बढ़े। रूस के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करके पाकिस्तान से अपील की कि वह अपनी सीमा में आतंकवादी गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए प्रभावी कदम उठाए।
बयान में कहा गया है, हम भारत और पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा पर तनाव बढऩे की आशंका के लेकर ङ्क्षचतित हैं। हम सभी पक्षों का आह्वान करते हैं कि वे तनाव बढऩे की स्थिति नहीं बनने दें तथा मौजूदा समस्याओं का बातचीत के जरिए राजनीतिक और कूटनीति समाधान निकालें। विदेश मंत्रालय ने कहा, हम आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई के पक्ष में खड़े हैं। हम उम्मीद करते हैं कि पाकिस्तान सरकार अपनी सीमा में आतंकवादी समूहों की गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए प्रभावी कदम उठाएगी।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website