Sunday , September 8 2024 4:25 PM
Home / Business & Tech / डाएचे बैंक में गिरावट, अमरीकी बाजार सहमे

डाएचे बैंक में गिरावट, अमरीकी बाजार सहमे

11
कल के कारोबार में डाएचे बैंक में आई 7 फीसदी की गिरावट से अमरीकी बाजार सहम गए हैं। इससे पूरे फाइनैंशियल सैक्टर पर खराब असर की आशंका हो गई है। कल के कारोबार में डाओ जोंस 200 प्वाइंट तक टूट कर बंद हुआ है। अमरीका ही नहीं दुनियाभर के बाजारों में गिरावट देखने को मिल रही है। बैंक शेयरों ने बाजार पर दबाव बना रखा है। कल के कारोबार में डाएचे बैंक का शेयर काफी पिटा डाएचे बैंक में करीब 10 हेज फंड्स ने की बिकवाली की है। डोएश बैंक की जर्मनी मदद करेगा इस पर भी अभी संदेह है।

गुरुवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 195.79 अंक यानी 1.07 फीसदी घटकर 18143.45 पर, एसएंडपी-500 इंडेक्स 20.24 अंक यानी 0.93 फीसदी गिकर 2151.13 पर और नैस्डेक 49.39 अंक यानी 0.93 फीसदी की कमजोरी के साथ 5369.15 पर बंद हुआ।