Wednesday , December 24 2025 8:36 PM
Home / News / अमेरिका ने राजनीति प्रेरित हिंसा को लेकर जारी किया टेरर अलर्ट, कहा- पूरे देश में खतरे का माहौल

अमेरिका ने राजनीति प्रेरित हिंसा को लेकर जारी किया टेरर अलर्ट, कहा- पूरे देश में खतरे का माहौल

अमेरिका ने बुधवार को नैशनल टेररिज्म बुलेटिन जारी कर कहा कि मौजूदा समय में पूरे देश में खतरे का माहौल है जिसके आगामी हफ्तों में जारी रहने के आसार हैं। मीडिया में जारी बयान में कहा गया है कि अमेरिका के कार्यवाहक होमलैंड सिक्योरिटी मंत्री ने खुफिया और कानून पालन कराने वाली एजेंसियों की सलाह के बाद नैशनल टेररिज्म बुलेटिन जारी किया।
बुलेटिन में कहा गया है, ‘पूरे अमेरिका में अभी मौजूदा समय में खतरे का वातावरण बन गया है जिसके आगामी सप्ताहों में भी जारी रहने के आसार हैं।’ बयान में कहा गया है कि विभाग के पास किसी खास एवं विश्वसनीय साजिश की ओर इशारा करने वाली कोई सूचना नहीं है। हालांकि हाल के दिनों में कई हिंसक घटनाएं हुई हैं।
बुलेटिन में राजनीति प्रेरित हिंसा की चेतावनी दी गई है। इसी महीने 6 जनवरी को कैपिटल हिल में बड़ी तादाद में ट्रंप समर्थकों ने दंगा किया था। अमेरिका में फेडरल गवर्नमेंट की तरफ से लोकल लॉ इन्फोर्सममेंट एजेंसी को इस तरह की बुलेटिन के जरिए चेताना और अडवाइजरी देना कोई नई बात नहीं है।