
शरीर से आलस दूर करने व एनर्जी का अहसास करने के लिए कॉफी पीना बेस्ट माना जाता है। असल में, इसमें मौजूद पोषक तत्व शरीर में एनर्जी लेवल बूस्ट करने के साथ तनाव कम करने में मदद करते हैं। मगर क्या आप जानते हैं कि यह पीने के अलावा बालों के लिए भी फायदेमंद होती है? जी हां, इससे तैयार हेयर मास्क लगाने से बालों का झड़ना बंद होकर तेजी से विकास होने में मदद मिलेगी। साथ ही सफेद बालों की परेशानी दूर होकर बालों को नेचुरल ब्राउन कलर भी मिलेगा। तो चलिए जानते हैं इस हेयर पैक को बनाने का तरीका व इससे मिलने वाले अनगिनत फायदों के बारे में…
सामग्री-
नारियल तेल- 5 बड़े चम्मच
कॉफी पाउडर- 2 बड़े चम्मच
आप चाहे तो इसमें 1-1 चम्मच आंवला पाउडर, मुल्तानी मिट्टी, जैतून व अरंडी का तेल भी मिला सकते हैं।
यूं करें तैयार-
1. सबसे पहले लोहे की कड़ाही में नारियल तेल और कॉफी पाउडर डालकर मिलाएं।
2. इसे धीमी आंच पर हल्का गर्म करें।
3. इस बात का ध्यान रखें कि मिश्रण से धुआं ना निकलें।
4. तैयार मिश्रण को हल्का ठंडा होने पर बालों की जड़ों से हल्के हाथों से लगाते हुए पूरे बालों पर लगाएं।
5. इसे 20-30 मिनट तक लगा रहने दें।
6. बाद में माइल्ड शैंपू से बालों को धो लें।
अच्छा रिजल्ट पाने के लिए इस हेयर पैक को हफ्ते में 2 बार जरूर लगाएं।
PunjabKesari
हेयर पैक लगाने के फायदे-
1. बालों को जड़ों से पोषण मिलने से झड़ने की परेशानी दूर होगी।
2. लोहे के बर्तन में इसे तैयार करने से बालों को आयरन मिलेगा।
3. जिन लोगों को रूसी की परेशानी है, उनकी यह समस्या दूर होकर बाल साफ, सुंदर व घने नजर आएंगे।
4. कॉफी स्कैल्प के रोम छिद्र को गहराई से साफ करके उसे पोषण पहुंचाएगा। ऐसे में बालों को तेजी से बढ़ने में मदद मिलेगी।
5. बालों का झड़ना बंद होकर उनमें मजबूती आएगी।
6. रूखे, बेजान, दोमुंहे बालों को पोषण मिलने से बाल साफ, सुंदर, मुलायम व शाइनी नजर आएंगे।
7. नारियल तेल स्कैल्प को जड़ों से पोषित करके बालों का तेजी से विकास करने में मदद करता है।
8. कॉफी से डेड स्किन सेल्स को साफ कर त्वचा को रिपेयर करती है। ऐसे में रोम छिद्रों की सफाई होने से स्किन में ऑक्सीजन का लेवल बढ़ता है। इस तरह बालों में नई जान आने से ये सुंदर, घने, मुलायम और फ्रेश नजर आते है।
9. इसे लगाने के लिए बालों की हल्के हाथों से मसाज की जाती है। ऐसे में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होने के साथ बॉडी रिलैक्स होती है। साथ ही सिर दर्द व तनाव कम होने में भी मदद मिलती है।
10. इससे सफेद बालों की परेशानी दूर होकर बालों को नेचुरल ब्राउन कलर मिलेगा।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website