हॉलीवुड अभिनेत्री डकोटा जॉनसन ने कहा कि जिंदगी में उन्हें कई बड़ी सीखें रिश्तों से मिली हैं, खासकर काम के क्षेत्र में रिश्तों से के बारे में जानकर उन्होंने कई चीजें सीखी हैं। अपनी अगली कॉमेडी ड्रामा ‘आवर फ्रेंड’ के संदर्भ में बात करते हुए उन्होंने एक उदाहरण के तौर पर कहा, “अपनी जिंदगी की कई बड़ी सीखें मुझे रिश्तों, खासकर काम के क्षेत्र में रिश्तों के बारे में जानने से मिली हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “मैंने अपनी इस फिल्म (आवर फ्रेंड) से जाना कि आपकी जिंदगी का सबसे अहम हिस्सा आपके रिश्ते और आप इनके साथ किस तरह से पेश आते हैं, यही है।”
‘आवर फ्रेंड’ में डकोटा एक कैंसर मरीज की भूमिका में हैं। यह फिल्म पत्रकार मैथ्यु टिएग और उनकी पत्नी निकोल की सच्ची कहानी पर आधारित है, जिनमें टर्मिनल कैंसर के होने का पता लगता है। डकोटा फिल्म में निकोल के किरदार को निभा रही हैं।
यह फिल्म गेब्रिएला काउपर्थवेट द्वारा निर्देशित है, जिसमें केसी एफ्लेक और जेसन सेगल जैसे कलाकार भी हैं। पीवीआर पिक्च र्स द्वारा 12 फरवरी को भारत में यह फिल्म रिलीज की जाएगी।