
दक्षिण अफ्रीका ने सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया से कोविड-19 की 10 लाख खुराकें वापस लेने के लिए कहा है। SII ने फरवरी में ये खुराकें भेजी थीं। एक हफ्ते पहले ही अफ्रीका ने कहा था कि AstraZeneca का उसके वैक्सिनेशन प्रोग्राम में इस्तेमाल फिलहाल रोक दिया जाएगा। SII AstraZeneca के सबसे बड़े सप्लायर के रूप में उभरा है। भारत ने पिछले हफ्ते 10 लाख खुराकें दक्षिण अफ्रीका भेजी थीं और अगले कुछ हफ्ते में 5 लाख खुराकें भेजी जानी थीं।
‘AstraZeneca दे रही सीमित सुरक्षा’ : दक्षिण अफ्रीका स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि सरकार AstraZeneca की कोरोना वायरस वैक्सीन की खुराकें बेच सकता है। दरअसल, एक क्लिनिकल ट्रायल में पाया गया था कि कोरोना वायरस के 501Y.V2 वेरियंट का कम गंभीर बीमारी पर ज्यादा असर नहीं है। इसके बाद वैक्सिनेशन प्रोग्राम में इसके इस्तेमाल को रोक दिया गया था। अफ्रीका की विटवॉटर्सैंड यूनिवर्सिटी और ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी की स्टडी में मिले डेटा के आधार पर AstraZeneca ने कहा था कि उसकी वैक्सीन इस वेरियंट के खिलाफ सीमित सुरक्षा दे रही है।
Home / News / दक्षिण अफ्रीका ने सीरम इंस्टिट्यूट से AstraZeneca वैक्सीन की 10 लाख डोज वापस लेने को कहा
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website