
जॉर्जिया के प्रधानमंत्री जियॉर्जी गखारिया ने गुरुवार को इस्तीफे की घोषणा की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, गखरिया ने एक बयान में कहा कि उन्होंने पद छोड़ने का फैसला किया है, क्योंकि वह संसद सदस्य और विपक्षी पार्टी युनाइटेड नेशनल मूवमेंट के प्रमुख नीका मेलिया के खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट पर सत्तारूढ़ पार्टी के साथ समझौते तक नहीं पहुंच सके।
उनका मानना है कि जब देश में राजनीतिक तनाव का खतरा है तब मेलिया को गिरफ्तार किया जाना गलत था।
गखारिया ने एक ब्रीफिंग में कहा, “मेरा अपना दृढ़ रुख यह है कि एक व्यक्ति के खिलाफ जस्टिस एंफोर्समेंट अगर हमारे नागरिकों को खतरे में डालता है और अगर यह राजनीतिक तनाव का मौका बनाता है, तो अस्वीकार्य है।”
त्बिलिसी सिटी कोर्ट ने बुधवार को फैसला सुनाया कि मेलिया को देश के अभियोजक कार्यालय के अनुरोध के अनुसार, हिरासत में भेज दिया जाएगा।
जॉर्जिया की संसद ने मंगलवार को मेलिया का सांसद का दर्जा रद्द कर दिया।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website