Wednesday , December 24 2025 11:55 PM
Home / News / Missouri Shooting: अमेरिका के मिसौरी में हमलावर ने की अंधाधुंध फायरिंग, एक की मौत, चार जख्मी

Missouri Shooting: अमेरिका के मिसौरी में हमलावर ने की अंधाधुंध फायरिंग, एक की मौत, चार जख्मी


अमेरिका के मिसौरी राज्य के ‘अमेरिकन लीजन’ क्लब में रात में हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य जख्मी हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। केएआईटी-टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार देर रात करीब साढ़े 12 बजे हुई गोलीबारी की घटना के बाद केनेट में ‘अमेरिकन लीजन’ इमारत के अंदर से अधिकारियों को पांच व्यक्ति मिले।
इनमें से दो लोगों को गंभीर हालत में मिसौरी के केप गिरार्डो अस्पताल ले जाया गया। दो अन्य घायलों का इलाज स्थानीय अस्पतालों में चल रहा है। गोलीबारी के संबंध में तत्काल किसी की गिरफ्तारी की खबर नहीं है। पुलिस पूरे इलाके को घेरकर तलाशी अभियान चला रही है।