Wednesday , December 24 2025 10:02 PM
Home / News / सूडान: प्लेन की कॉकपिट में बिल्ली ने मचाया ऐसा उत्पात, पायलट को करनी पड़ी इमर्जेंसी लैंडिंग

सूडान: प्लेन की कॉकपिट में बिल्ली ने मचाया ऐसा उत्पात, पायलट को करनी पड़ी इमर्जेंसी लैंडिंग


सूडान की टार्को एयरलाइंस को इमर्जेंसी लैंडिंग करनी पड़ गई। वजह थी एक बिल्ली। यह बिल्ली कॉकपिट तक पहुंच गई और एक पायलट पर हमला कर दिया। मीडिया आउटलेट अल-सूडानी की रिपोर्ट के मुताबिक फ्लाइट उस वक्त कतर का राजधानी दोहा जा रही थी जब अचानक बिल्ली के हमले ने पायलट्स को इतना परेशान कर दिया कि उन्हें इमर्जेंसी लैंडिंग करनी पड़ी।
हवा में था प्लेन : खार्तूम से दोहा जा रही फ्लाइट की कॉकपिट में पहुंची इस बिल्ली ने खूब हंगामा मचाया। तब तक प्लेन आधे की उड़ान पूरी कर चुका था और हवा में था। पायलटों का ध्यान इस अचानक हुए हमले से भटक रहा था और प्लेन पर सवार लोगों की जान पर खतरा बन आया था। क्रू ने बिल्ली को काबू में करने की कोशिश भी की लेकिन वह बेहद गुस्से और आक्रामक थी।
हारकर लौटा प्लेन : पायलट ने तब फैसला किया कि सभी की सुरक्षा के लिए प्लेन को वापस ले जाया जाएगा। अल-सूडानी के मुताबिक यह बिल्ली प्लेन में तब दाखिल हो गई जब प्लेन को हैंगर पर खड़ा किया गया था। एक रात पहले जहाज की सफाई की गई और इंजिनियरिंग रिव्यू किया गया जिससे बिल्ली को कॉकपिट में छिपने का मौका मिला होगा।