
ब्रिटेन के शाही परिवार में ड्यूक ऑफ ससेक्स प्रिंस हैरी और डचेस ऑफ ससेक्स मेगन मर्कले को लेकर जमकर बवाल मचा हुआ है। मेगन ने खुलकर ऐलान किया है कि अगर हमारे बारे में झूठ फैलाया जा रहा है तो बकिंघम पैलेस उनसे और राजकुमार हैरी से चुप रहने की उम्मीद नहीं कर सकता है। दरअसल, प्रिंस हैरी और मेगन ने अमेरिकी टॉक शो होस्ट ओपरा विनफ्रे को एक इंटरव्यू दिया है। जिसमें मेगन ने कुछ दिनों पहले एक पूर्व सहयोगी के लगाए गए आरोपों को लेकर ब्रिटिश शाही परिवार और ब्रिटेन की मीडिया पर निशाना साधा।
ओपरा विनफ्रे को दिए इंटरव्यू में जमकर बरसीं मेगन : ओपरा विनफ्रे ने मेगन से पूछा कि आपको बकिंघम पैलेस के बारे में सुनकर कैसा लगा? आज अपनी सच्चाई बयां करें। जिसके बाद मेगन ने कहा कि अगर वह चीजों को खोने के जोखिम के साथ आता है, तो मेरा मतलब है … बहुत कुछ है जो पहले से ही खो गया है। बकिंघम पैलेस दावों की धौंस जमाने वाले शाही कर्मचारियों की जांच कर रहा है। विनफ्रे के साथ साक्षात्कार के बाद मेघन पर लगाए गए धमकाने के आरोप प्रकाशित किए गए थे।
इंटरव्यू के टीजर ने मचाया बवाल : यूएस की मीडिया चैनल सीबीएस के 30-सेकंड के टीजर क्लिप में विनफ्रे ने डचेस से पूछा “आज आप अपनी सच्चाई को सुनकर बकिंघम के बारे में कैसा महसूस करती हैं? जिसपर मेगन ने कहा कि मुझे नहीं पता कि वे कैसे उम्मीद कर सकते हैं कि हम अभी भी चुप रहेंगे। ड्यूक एंड डचेस ऑफ ससेक्स ने मार्च 2020 में सीनियर वर्किंग रॉयल्स के रूप में अपनी भूमिकाएं छोड़ दीं थी और अब वे कैलिफोर्निया में रहते हैं।
शाही परिवार से टूटा हैरी और मेगन का रिश्ता : हैरी की दादी महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की तरफ से जारी एक बयान में बकिंघम पैलेस ने कहा कि राजकुमार और राजकुमारी ने महारानी को अपने निर्णय से अवगत कराया है। दोनों का राजशाही से नाता तोड़ने की शुरुआती घोषणा के एक वर्ष पूरा होने का समय अगले महीने पूरा हो रहा है। 94 वर्षीय महारानी ने निर्णय के बारे में उन्हें पत्र लिखा है।
इसमें कहा गया है कि उनके नहीं लौटने पर उनकी सभी मानद सैन्य नियुक्तियां और राजशाही के पद शाही परिवार के अन्य कार्यकारी सदस्यों में वितरित कर दिए जाएंगे। बकिंघम पैलेस की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि ससेक्स के राजकुमार और राजकुमारी ने महारानी को पुष्टि की है कि वे शाही परिवार के कार्यकारी सदस्य के तौर पर नहीं लौट रहे हैं।
Home / News / बकिंघम पैलेस पर जमकर बरसीं प्रिंस हैरी की पत्नी मेगन, बोलीं- झूठे आरोप लगाए गए तो चुप नहीं बैठेंगे
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website