Thursday , December 25 2025 12:18 AM
Home / News / कनाडा ने ‘जॉनसन एंड जॉनसन’ के कोविड-19 टीके को दी मंजूरी

कनाडा ने ‘जॉनसन एंड जॉनसन’ के कोविड-19 टीके को दी मंजूरी


कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को और मजबूती प्रदान करते हुए कनाडा ने ‘जॉनसन एंड जॉनसन’ के कोविड-19 टीके को मंजूरी प्रदान की। इस टीके की दो के बजाय एक खुराक ही काफी है। इसके साथ ही देश के स्वास्थ्य नियामक ने अब तक कोविड-19 के चार टीकों को मंजूरी दी है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। कनाडा के स्वास्थ्य अधिकारी कोविड-19 टीकाकरण में तेजी लाने के लिए एकल खुराक के विकल्प से खासे उत्साही हैं।
कनाडा की मुख्य चिकित्सा सलाहकार डॉ सुप्रिया शर्मा ने कहा कि देश ने फाइजर, मॉडर्ना और एस्ट्राजेनेका के टीकों को मंजूरी दी है। यह ऐसा पहला देश है जहां अब तक चार अलग-अलग टीकों को मंजूरी प्रदान की जा चुकी है। कई अन्य देशों की तरह कनाडा में भी टीकों का स्थानीय उत्पादन नहीं होने के चलते उसे तत्काल टीके की कमी का सामना करना पड़ा। प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ट्वीट किया,” यह चौथा टीका है, जिसे कनाडा के स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने सुरक्षित पाया है। पहले ही लाखों खुराकें तैयार हैं और हम वायरस से निपटने में एक कदम दूर हैं।”