Wednesday , December 24 2025 10:40 PM
Home / News / जर्मनी, फ्रांस, इटली ने लगाई AstraZeneca की Coronavirus Vaccine के इस्तेमाल पर अस्थायी रोक

जर्मनी, फ्रांस, इटली ने लगाई AstraZeneca की Coronavirus Vaccine के इस्तेमाल पर अस्थायी रोक


इटली के दवा नियंत्रक ने सोमवार को एहतियाती कदम उठाते हुए AstraZeneca के कोविड-19 रोधी टीके के इस्तेमाल पर अस्थायी रोक लगा दी। टीका लेने के बाद रक्त के थक्के बनने की घटनाओं संबंधी खबरें आने के बाद यह कदम उठाया गया है। फ्रांस और जर्मनी ने भी सोमवार को टीके के इस्तेमाल पर अस्थायी रोक लगा दी। वहीं, AstraZeneca और वैश्विक स्वास्थ्य अधिकारियों ने दावा किया है कि टीका सुरक्षित है।
इटली ने कहा कि यह फैसला अन्य यूरोपीय देशों की ओर से उठाए गए कदमों के मद्देनजर लिया गया। इटली के उत्तरी पिडमोंट क्षेत्र में 57 वर्षीय एक शिक्षक ने शनिवार को टीका लगवाया था और रविवार सुबह उसकी मौत हो गई। इस मामले सहित अन्य ऐसे मामलों में शवों को परीक्षण के लिए भेजा गया है।
फ्रांस और जर्मनी ने भी रोका : फ्रांस के राष्ट्रपति एमनुएल मैक्रों ने कहा है कि फ्रांस में AstraZeneca कोरोना वायरस टीके का इस्तेमाल एहतियात के तौर पर निलंबित किया जा रहा है। हालांकि किन वजहों से ऐसा किया जा रहा है, इस बारे में उन्होंने विस्तृत जानकारी नहीं दी। जर्मनी ने भी AstraZeneca कोविड टीके के संभावित दुष्प्रभावों के बारे में आई खबरों के बाद इसके इस्तेमाल पर रोक लगा दी। सरकार ने कहा है कि टीका लगाने वालों के शरीर में रक्त के थक्के जमने की खबरों के मद्देनजर यह कदम उठाया गया।
वैक्‍सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए आपके पास बेनेफिशियरी आईडी होनी चाहिए। यह आपको उस SMS में मिलेगी जो रजिस्‍ट्रेशन के बाद आया होगा। इसके अलावा वैक्‍सीन की डोज लगने के बाद आए SMS में भी यह ID होगी। आरोग्‍य सेतु ऐप के जरिए अपना वैक्‍सीनेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए उसमें आपका मोबाइल नंबर वही होना चाहिए जो आपने वैक्‍सीनेशन के लिए रजिस्‍टर करते वक्‍त दिया था। सर्टिफिकेट डाउनलोड करने का तरीका इस प्रकार है:
सबसे पहले ऐप का लेटेस्‍ट वर्जन डाउनलोड करके इंस्‍टॉल करें।आरोग्‍य सेतु ऐप खोलेंगे तो टॉप बैंड में दायीं तरफ CoWIN का ऑप्‍शन नजर आएगा। उसपर टैप करें।अब नीचे चार विकल्‍प दिखेंगे, इनमें से Vaccination Certificate पर क्लिक करें।अगले स्‍टेप में आपसे बेनेफिशियरी आईडी पूछी जाएगी। इस एंटर करने के बाद आप GET CERTIFICATE पर क्लिक करें।वैक्‍सीनेशन का सर्टिफिकेट आपके स्‍मार्टफोन में सेव हो जाएगा।
इसके लिए आप चाहें तो www.cowin.gov.in पर जाकर सबसे नीचे Get your COVID Vaccination Certificates के तहत दिए गए CoWIN ऑप्‍शन पर क्लिक करें।आपको रजिस्‍ट्रेशन पोर्टल पर रीडायरेक्‍ट किया जाएगा।मोबाइल नंबर और OTP डालकर लॉगिन करने के बाद आपको सभी रजिस्‍टर्ड यूजर्स के नाम दिखेंगे।उनके आगे Action का कॉलम होगा।यहीं पर सर्टिफिकेट डाउनलोड क ऑप्‍शन पर क्लिक करके आप प्रमाणपत्र डाउनलोड कर सकते हैं।आप चाहें तो सीधे https://selfregistration.cowin.gov.in/vaccination-certificate पर जा सकते हैं।यहां आपको केवल बेनेफिशियरी आईडी डालनी होगी और SEARCH पर क्लिक करना होगा।डीटेल्‍स मैच करने पर आपको डाउनलोड का ऑप्‍शन दिखेगा।
अगर आपने वैक्‍सीनेशन रजिस्‍ट्रेशन के दौरान जो नंबर दिया था, उसी से डिजिलॉकर अकाउंट है तो वैक्‍सीनेशन सर्टिफिकेट को सिंक करा सकते हैं। इसके अलावा CoWIN ऐप से भी सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए ऐप खोलकर बेनेफिशियरी आईडी डालिए और सर्च कीजिए। मैच होने पर सर्टिफिकेट डाउनलोड का ऑप्‍शन नजर आ जाएगा।
‘दोनों के बीच संबंध साबित नहीं’ : यूरोपीय संघ की औषधि नियामक एजेंसी ने AstraZeneca के बारे में विशेषज्ञों के निष्कर्षों की समीक्षा के लिए गुरुवार को बैठक बुलाई है। AstraZeneca की ओर से कहा गया कि यूरोपीय संघ और ब्रिटेन में करीब 1.7 करोड़ लोगों को यह टीका लगाया गया है और इस समूह में रक्त के थक्के जमने के 37 मामले हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन और यूरोपीय संघ की यूरोपियन मेडिसिन्स एजेंसी ने भी कहा कि ये आंकड़े यह नहीं बताते कि खून के थक्के जमने और टीका लगने के बीच कोई संबंध है।
ब्रिटिश स्वीडिश दवा कंपनी AstraZeneca और ब्रिटेन के दवा नियामक ने कहा है कि कोविड-19 से सुरक्षा के लिए AstraZeneca के साथ मिलकर ऑक्सफर्ड का विकसित टीका सुरक्षित है और इस बात का कोई सबूत नहीं है कि इन टीकों के कारण रक्त का थक्काकरण हुआ है जैसा कुछ यूरोपीय देशों से खबर आई है।
यह बयान तब आया है जब रक्त थक्काकरण की खबरों के बाद नीदरलैंड ऑक्सफोर्ड/AstraZeneca का इस्तेमाल निलंबित करने वाला एक और देश बन गया।इससे पहले आयरलैंड, बुल्गारिया, डेनमार्क, नार्वे और आइसलैंड ने रक्त थक्काकरण को लेकर चिंताएं सामने आने के बाद एहतियात के तौर पर इस टीके पर रोक लगा दी थी।