
सीरिया सरकार ने विद्रोहियों के कब्जे वाले अतारेब कस्बे में एक अस्पताल पर गोलेबारी की जिसमें एक बच्चे समेत कम से कम छह मरीजों की मौत हो गई। इस हमले में कई स्वास्थ्यकर्मी घायल हो गए। हमले के बाद अस्पताल को बंद करना पड़ा। बचावकर्मियों और कार्यकर्ताओं के एक समूह ने यह जानकारी दी।
ब्रिटेन स्थित सीरियाई मानवाधिकार निगरानी संगठन ने बताया कि पश्चिमी अलेप्पो के अतारेब में अस्पताल के एंट्रेस और परिसर में गोलेबारी की गई। सीरियन सीविल डिफेंस के स्वयंसेवकों ने बताया कि मारे गए कम से कम छह लोगों में एक बच्चा और एक महिला शामिल है।
5 हेल्थवर्कर्स समेत 17 घायल : ‘सीरियन अमेरिकन मेडिकल सोसाइटी’ ने बताया कि हमले में पांच चिकित्सा कर्मियों समेत 17 लोग घायल हुए हैं। यह अस्पताल अंडरग्राउंड बना हुआ है। यह विद्रोहियों की तरफ से इस्तेमाल की जाने वाली तरकीब है ताकि संघर्षशील इलाके में इसे टारगेट बनने से बचाया जा सके।
ऑर्थोपेडिक क्लीनिक का हुआ नुकसान : सीरियन अमेरिकन मेडिकल सोसायटी ने बताया कि रविवार सुबह तीन गोलाबारी हुई जिससे अस्पताल का काफी नुकसान हुआ। ऑर्थोपेडिक क्लीनिक और अस्पताल की छत तहस नहस हो गई। अस्पताल को खाली करा लिया गया है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website