
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष इमरान खान को पत्र लिख पड़ोसी मुल्क के लोगों को पाकिस्तान दिवस पर बधाई दी है। पीएम मोदी ने लिखा कि पाकिस्तान नेशनल डे के मौके पर पाकिस्तान की जनता को ढेर सारी शुभकामनाएं।
पीएम मोदी ने आगे लिखा कि भारत पाकिस्तान से सद्भावपूर्ण संबंध की इच्छा रखता है। इसके लिए परस्पर विश्वास और आतंक के खात्मे का होना जरूरी है। उन्होंने लिखा कि कोरोना काल मानवता के लिए बेहद मुश्किल भरा है। मैं आपको और पाकिस्तान की जनता को इस चुनौती से बहादुरी से निपटने की कामना करता हूं।
बता दें कि पीएम मोदी ने इससे पहले 20 मार्च को इमरान खान को कोरोना से जल्द उबरने की कामना की थी। मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री इमरान खान के जल्द से जल्द कोरोना से उबरने की कामना करता हूं।
पाकिस्तान के राजनयिक का बयान : वहीं पाकिस्तान के एक वरिष्ठ राजनयिक ने पाकिस्तान दिवस समारोह के अवसर पर कहा कि भारत और पाकिस्तान को स्थायी शांति और स्थिरता के लिए सभी द्विपक्षीय मुद्दे खासकर जम्मू-कश्मीर के मसले को बातचीत के जरिए हल करना चाहिए।
भारत और पाक के बीच सीजफायर को लेकर हुआ था समझौता : बता दें कि भारत और पाकिस्तान की सेनाओं ने सीजफायर समझौते को लेकर सहमति बनी थी। जिसके तहत दोनों देश नियंत्रण रेखा और अन्य क्षेत्रों में सीजफायर के समझौतों का सख्ती से पालन करेंगे। बताया जा रहा है कि इस सहमति पर पहुंचने के लिए दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार पिछले कई महीनों से काम कर रहे थे।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website