Wednesday , December 24 2025 10:50 PM
Home / News / अलास्का में हेलिकॉप्टर हादसा, चेक गणराज्य के सबसे अमीर व्यक्ति समेत 5 लोगों की मौत

अलास्का में हेलिकॉप्टर हादसा, चेक गणराज्य के सबसे अमीर व्यक्ति समेत 5 लोगों की मौत


अमेरिका में अलास्का के कम आबादी वाले ग्रामीण क्षेत्र में एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें पायलट और 4 अन्य लोगों की मौत हो गई। मृतकों में चेक गणराज्य का सबसे अमीर व्यक्ति भी शामिल है।
भाड़े पर लिया गया हेलिकॉप्टर एक लॉज से गाइड और मेहमानों को लेकर जा रहा था। अलास्का स्टेट ट्रूपर्स ने बताया कि शनिवार को हुई दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई।
दुर्घटना में मरने वाला केलनर नाम के शख्स चेक गणराज्य के अरबपति व्यवसायी थे और फोर्ब्स 2020 की विश्व के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची के अनुसार उसके पास 17 अरब डॉलर की संपत्ति थी।