
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्युएचओ) के प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने गुरूवार को विश्व के और अधिक नेताओं को महामारी से निपटने संबंधी तैयारियों पर संधि करने आह्वान किया है। टेड्रोस ने कहा, ‘‘ मुझे खुशी है कि अब और अधिक नेता महामारी संधि के आह्वान में शामिल हो रहे हैं, जो दुनिया को सुरक्षित रखने के लिए उदार प्रतिबद्धता होगी।”
उन्होंने मंगलवार को यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल के वैश्विक स्वास्थ संकट से निपटने के लिए एक रोडमैप पर बातचीत को लेकर किए गए प्रस्ताव का स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि इस अंतरराष्ट्रीय पहल पर विश्व के 25 से अधिक नेता पहले ही हस्ताक्षर कर चुके है। इसमें जी 20 और जी 7 देशों के नेता भी शामिल है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website