Thursday , December 25 2025 6:27 AM
Home / News / अरबपति एलन मस्क की गर्लफ्रेंड ने जताई अजीबोगरीब इच्छा, चाहती हैं मंगल ग्रह पर निकले दम

अरबपति एलन मस्क की गर्लफ्रेंड ने जताई अजीबोगरीब इच्छा, चाहती हैं मंगल ग्रह पर निकले दम


दुनिया के शीर्ष अरबपतियों में शुमार स्‍पेस एक्‍स कंपनी के मालिक एलन मस्‍क की गर्लफ्रेंड ग्रिम्‍स ने ऐसी इच्छा जताई है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। ग्रिम्‍स ने अपने ताजा इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट में कहा कि वह मंगल ग्रह पर मरने के लिए तैयार हैं। ग्रिम्‍स का यह बयान ऐसे समय पर आया है, जब अरबपति एलन मस्‍क मंगल ग्रह पर जाने के लिए अपने स्‍टारशिप रॉकेट का लगातार परीक्षण कर रहे हैं।
ग्रिम्स का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर हुआ वायरल : ग्रिम्स ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट में लिखा, मैं मंगल ग्रह की लाल पर अपने पैर रखकर मरने के लिए तैयार हूं। ग्रिम्स का यह पोस्ट वायरल हो गया है जिसपर उनके प्रशंसक अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि इसके लिए तो आपको मंगल ग्रह पर जाना होगा। इससे पहले भी एक सवाल जवाब में ग्रिम्‍स ने कहा था कि वह 50 साल की उम्र में मंगल ग्रह पर जाना चाहती हैं ताकि लाल ग्रह पर इंसानों की बस्‍ती बसाने में मदद की जा सके। इस वक्त एलन मस्‍क ने ऐलान किया है कि वह तीसरे विश्‍वयुद्ध से पहले मंगल ग्रह पर इंसानी बस्तियां बसा देंगे।