
धरती से देखने पर आसमान टिमटिमाते तारों से भरा लगता है लेकिन असल में वहां कितनी हलचल हो रही है, इसकी तस्वीरें अलग ही रोमांच पैदा करती हैं। अमेरिकी स्पेस एजेंसी (NASA) और यूरोपीय स्पेस एजेंसी (ESA) के हबल टेलिस्कोप ने वील नेब्यूला (Veila Nebula) की तस्वीर शेयर की है। Nebula गैस और धूल का विशाल गुबार होता है जो आमतौर पर किसी विस्फोट के नतीजतन पैदा होता है। इस ताजा तस्वीर में कई तकनीकों का इस्तेमाल किया गया है जिससे नेब्यूला की गैस के धागों-सी आकृति दिख रही है।
2100 प्रकाशवर्ष दूर : हबल के वाइड फील्ड कैमरा 3 इंस्ट्रुमेंट ने पांच अलग-अलग फिल्टर्स की मदद से ये तस्वीर ली है। प्रसेसिंग के बाद के तरीकों की मदद से दो बार आयनाइज हुई ऑक्सिजन (नीली), आयनाइज्ड हाइड्रोजन और आयनाइज्ड नाइट्रोजन (लाल में) के उत्सर्जन ज्यादा डीटेल के साथ देखे गए। वील नेब्यूला धरती से 2100 लाइट इयर दूर Cygnus (स्वान) तारामंडल में स्थित है जो इसे काफी नजदीक बनाता है।
10,000 साल पहले हुआ विस्फोट : यह वील नेब्यूला करीब के Cygnus Loop का दिखने वाला हिस्सा है। यह लूप 10 हजार साल पहले एक सितारे की मौत के दौरान हुए विस्फोट की वजह से पैदा हुआ था। यह सितारा सूरज के द्रव्यमान से 20 गुना ज्यादा बड़ा रहा होगा। NASA के मुताबिक इसका जीवन छोटा रहा होगा और मरने पर बड़ी मात्रा में ऊर्जा का उत्सर्जन हुआ होगा। हालांकि, इसके नतीजतन पैदा हुआ नेब्यूला देखने में बेहद खूबसूरत है।
Home / News / Hubble Telescope ने शेयर की Veil Nebula की तस्वीर, 10 हजार साल पहले मरते तारे में हुए विस्फोट से हुआ था पैदा
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website