Monday , January 26 2026 10:40 AM
Home / Off- Beat / दुनिया का सबसे बड़ा खरगोश चोरी हो गया, ऑनर ने रखा इतना इनाम

दुनिया का सबसे बड़ा खरगोश चोरी हो गया, ऑनर ने रखा इतना इनाम


दुनिया का सबसे बड़ा खरगोश जिसका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज था। उसे किसी ने चोरी कर लिया है। खबर है यूके से। खरगोश के चोरी होने की शिकायत मिलने पर पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। वहीं, खरगोश की मालकिन का कहना है कि जो खरगोश का पता बताएगा उसे इनाम दिया जाएगा।
लंबा-चौड़ा था ये खरगोश : बीते शनिवार की रात की बात है। जब कुछ चोर इस खरगोश को चुराकर ले गए। वेस्ट मर्सिया पुलिस का कहना ​​है कि ये 129cm लंबा विशालकाय खरगोश था। इसका नाम डेरियस है।
साल 2010 में दर्ज हुआ था नाम : 2010 में इस खरगोश को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड से सम्मानित किया गया था। उसकी ऑनर एनेट एडवर्ड्स ने चोर का पता लगाने वाले और उसको वापस लाने वाले को एक लाख से ज्यादा का इनाम देने की पेशकश की है। उनका कहना है कि जिस दिन उनका डेरियस चोरी हुआ वह उनकी जिदंगी के सबसे दुखद दिनों में से एक था।
काफी उम्र हो चुकी है उसकी : एडवर्ड्स ने ट्विटर पर लोगों से गुजारिश की। उन्होंने लिखा जिसने भी डेरियस को लिया हो कृपया कर उसे वापस दे दें। वो अब ब्रीडिंग के लिए भी काफी बुजुर्ग हो चुका है। फिलहाल पुलिस ने फोन नंबर भी जारी किया है और उसकी जांच जारी है। बता दें कि इस खरगोश का वजन 22 किलो से ज्यादा और साल में ये 4000 से ज्यादा तो गाजरें खा जाता है।