Monday , January 26 2026 10:40 AM
Home / Off- Beat / डूब रहा था कुत्ता, दूसरे डॉगी ने फिर जो किया वो इंसानों को बहुत कुछ सीखा रहा है

डूब रहा था कुत्ता, दूसरे डॉगी ने फिर जो किया वो इंसानों को बहुत कुछ सीखा रहा है


बेजुबानों से कुछ सीखना होगा : कहते हैं कि इंसान होता है गलतियों का पुतला, वो हर किसी से कुछ ना कुछ सीख सकता है। अगर वो सीखना चाहे तो। कई बार वो अपनी गलतियों से सीखता है कई बार किसी दूसरे लोगों के काम से, या फिर किसी के एक्शन से। एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है। जिसमें इस दौर में लोगों को इन दो कुत्तों से सीखने की जरूरत है।
आखिर ऐसा क्या किया डॉगी ने? : इस वीडियो को रैक्स चैपमैन ने ट्विटर पर शेयर किया है। न्यूज लिखे जाने तक इस वीडियो को 29 लाख से ज्यादा तो व्यूज मिल चुके हैं। ये एक सिक्योरिटी कैमरे में कैप्चर हुआ वीडियो है। इसमें एक डॉगी स्विमिंग पुल में गिर जाता है। वो निकलने की काफी कोशिश करता है। लेकिन बाहर नहीं निकल पाता। तभी वहां एक काले रंग का लेब्राडोर आता है। वो इस डॉगी की मदद करता है।
ये रहा पूरा वीडियो : जानकारी के मुताबिक ये वीडियो Boksburg City, South Africa का है। जो डॉगी बचा रहा है उसका नाम जेसी है। वो स्विमिंग पुल में फंसा है उसका नाम चकी है। आखिरकार जेसी… चकी को अपने दांतों से पकड़कर स्विमिंग पुल से बाहर निकाल ही लेता है।