
अमेरिकी ओलिंपिक ऐथलीट, रिऐलिटी टीवी पर्सनैलिटी और ट्रांसजेंडर ऐक्टिविस्ट केटलिन जेनर ने ऐलान किया है कि वह कैलिफोर्निया की गवर्नर बनने की रेस में भाग लेंगी। उन्होंने बताया है कि इसके लिए पेपरवर्क फाइल किया जा चुका है। 71 साल की रिपब्लिकन नेता ने पार्टी के सलाहकारों से बात करने के बाद यह फैसला किया है। उन्होंने कैलिफोर्निया को अपना घर बताते हुए लिखा है कि यहां हर किसी के सपने सच होते हैं, उनका बैकग्राउंड चाहे जो हो।
‘ईमानदार नेता की जरूरत’ : उन्होंने आगे लिखा है, ‘लेकिन पिछले दशक में हमने देखा है कि गोल्डन स्टेट की चमक एक पार्टी के शासन से कम हुई है जिसने विकास पर राजनीति को रखा है और लोगों के ऊपर विशेष हितों को। सैक्रमेंटो को ईमानदार नेता की जरूरत है जिसका विजन क्लियर हो।’ केटलिन ने बताया है कि कोरोना वायरस की महामारी के दौरान छोटे व्यापारों को जो नुकसान हुआ है, उसे देखकर उन्हें चुनाव लड़ने की जरूरत महसूस हुई।
दूसरी सिलेब्रिटी : केटलिन से करीब 20 साल पहले हॉलिवुड स्टार आर्नॉल्ड श्वाजनेगर ने यहां जीत हासिल की थी। उन्होंने भी साल 2003 में रीकॉल चुनाव में गवर्नर ग्रे डेविस को बाहर का रास्ता दिखाते हुए पद हासिल किया था। इस बार भी गवर्नर गेविन न्यूजॉम को रीकॉल चुनाव का सामना इस साल करना पड़ सकता है। उनके खिलाफ कई प्रत्याशी मैदान में हैं। एनबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक कैलिफोर्निया के गवर्नर को रीकॉल करने की 55 बार कोशिश हुई है लेकिन 2003 में पहली बार ऐसा हुआ था।
कैसे होगा चुनाव? : अगर न्यूजॉम को हटाने का फैसला किया जाता है तो यहां नए गवर्नर के लिए चुनाव होंगे। इस दौरान लोगों से सवाल किया जाएगा कि क्या वे न्यूजॉम को हटाना चाहते हैं और अगर हां, तो उनकी जगह किसको देखना चाहते हैं। गवर्नर न्यूजॉम का कहना है कि उन्हें इसकी चिंता नहीं है। उनका ध्यान कोरोना वायरस वैक्सिनेशन और दूसरी नीतियों को प्रभावी तरीके से लागू करने पर है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website