
विश्व में कोरोना संक्रमण के कारण एक बार फिर हालात बेकाबू हो चुके हैं। अमेरिका के बाद सबसे बुरा हाल भारत का है। महामारी के भयानक दौर से गुर रही दुनिया के लिए बुरी खबर यह है कि पड़ोसी देश श्रीलंका में कोरोना वायरस का अब तक का सबसे घातक एक नया स्ट्रेन मिला है जो एयरबोर्न है और हवा को संक्रमित करता है। यानि अगर लोग किसी संक्रमित व्यक्ति के सीधे संपर्क में नहीं भी आते हैं तो यह स्ट्रेन हवा में फैलकर भी संक्रमित कर सकता है।
श्रीलंका की जयवर्देनापुरा यूनिवर्सिटी में इम्यूनोलिजी एंड मॉलिक्यूलर साइंसेज विभाग की प्रमुख नीलिका मालाविगे ने बताया कि यह स्ट्रेन बेहद आसानी से और बहुत तेजी से फैलता है। इसकी वजह यह है कि ये हवा में एक घंटे तक बना रहता है। उन्होंने बताया कि श्रीलंका में पाए गए अब तक के सभी वैरियंट में कोरोना का यह स्ट्रेन सबसे अधिक घातक और तेजी से फैलने वाला है।
श्रीलंका के स्वास्थ्य प्रशासन को डर है कि नया स्ट्रेन पिछले हफ्ते नववर्ष समारोह से फैलना शुरू हुआ है। इसीलिए इसका सबसे अधिक संक्रमण युवाओं में अधिक फैला हुआ है। जनस्वास्थ्य इंस्पेक्टर उपल रोहाना का कहना है कि अगले दो-तीन हफ्ते में इस संक्रमण के फलने-फूलने से यह संक्रमण इतना अधिक फैल सकता है कि तीसरी लहर का खतरा मंडराने लगा है।
ब्राजील में कोरोना संक्रमण से मृतकों की संख्या 3.90 लाख के करीब पहुंची : विश्व में कोरोना संक्रमण से मौतों के मामले में दूसरे स्थान पर ब्राजील में तीन हजार से अधिक और संक्रमितों की मौत हो गयी और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 3.90 लाख के करीब हो गयी। ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 71,137 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिसके साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ 43 लाख 08 हजार 215 हो गया। वहीं इस बीमारी से 3076 और लोगों की मौत हो गयी जिसे मिलाकर मृतकों की संख्या 3,89,492 हो गयी।ब्राजील में कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित साओ पोलो में 28.27 लाख संक्रमित हुए हैं और 92,548 मरीजों की मौत हुई है जबकि रियो डी जैनिरो में संक्रमण के 7.23 लाख मामले सामने आये हैं तथा 42,857 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website