
नेपाल सरकार ने भारत में कोविड-19 मामलों में भारी वृद्धि के बीच उससे लगे अपने 22 एंट्री पॉइंट्स को बंद करने का फैसला किया है। अधिकारियों के अनुसार कोविड संकट प्रबंधन समन्वय समिति (सीसीएमसी) ने शुक्रवार को मंत्री परिषद से नेपाल और भारत के बीच 35 में से 22 एंट्री पॉइंट्स को बंद करने की सिफारिश की थी, जिसके बाद यह फैसला किया गया है।
नेपाल और भारत के बीच अब केवल 13 एंट्री पॉइंट्स का ही संचालन होगा। भारत में कोविड-19 के मामलों में तेज वृद्धि के मद्देनजर यह फैसला किया गया है। भारत में एक दिन में संक्रमण के चार लाख से अधिक मामले सामने आए हैं जबकि 3,523 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 2,11,853 हो गई है। शनिवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।
शनिवार सुबह 8 बजे तक अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत में संक्रमण के 4,01,993 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,91,64,969 हो गई है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या बढ़कर 32 लाख से अधिक हो गई है।
नेपाल में अब तक कोविड-19 के 3,23,187 मामले सामने आ चुके हैं। 3,279 रोगियों की मौत हो चुकी है। संक्रमण के मामले उतनी तेजी से नहीं बढ़ रहे हैं। देश में गुरुवार और शुक्रवार को संक्रमण के पांच हजार नए मामले सामने आए हैं।
Home / News / Covid-19 in Nepal: भारत में कोरोना की ‘सूनामी’ से डरा नेपाल, 22 एंट्री पॉइंट को बंद करने का फैसला
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website