Thursday , December 25 2025 6:08 AM
Home / News / ब्रिटिश लड़की से जबरन शादी करना चाहते थे पाकिस्‍तानी गुंडे, मना किया तो मार डाला

ब्रिटिश लड़की से जबरन शादी करना चाहते थे पाकिस्‍तानी गुंडे, मना किया तो मार डाला

पाकिस्‍तान के लाहौर शहर में एक ब्रिटिश छात्रा माहिरा जुल्फिकार (26) की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि दो पाकिस्‍तानी गुंडे जबरन ब्रिटिश छात्रा से शादी करना चाहते थे और मना करने पर उसकी गोली मारकर हत्‍या कर दी। पीड़‍ित एक दोस्‍त की शादी में हिस्‍सा लेने के लिए पाकिस्‍तान आई थी लेकिन ब्रिटेन में क्‍वारंटाइन की भारी भरकम फीस लगाए जाने के बाद वह पाकिस्‍तान में ही रुक गई थी।
ब्रिटेन में कानून की पढ़ाई करने वाली माहिरा दक्षिण-पश्चिम लंदन में रहती थीं। उन्‍हें सोमवार को लाहौर के डिफेंस जिले में मृत पाया गया था। स्‍थानीय मीडिया के मुताबिक सोमवार की सुबह 4 हमलावर कथित रूप से मायरा के बेडरूम में घुस गए और उसकी गोली मारकर हत्‍या कर दी। मायरा अपनी दोस्‍त तबस्‍सुम की शादी में शरीक होने के लिए पाकिस्‍तान आई थीं।
साद और जहीर दोनों से मिली है लाहौर पुलिस : ब्रिटेन के पाकिस्‍तान को कोरोना वायरस रेड लिस्‍ट में डाले जाने के बाद माहिरा ने लाहौर में ही अपनी दादी के पास रुकने का फैसला किया। उन्‍हें उम्‍मीद थी कि अगले महीने तक पाकिस्‍तान को रेड लिस्‍ट से हटा दिया जाएगा और वह क्‍वारंटाइन की भारी भरकम फीस दिए बिना ही ब्रिटेन वापस चली जाएंगी। लाहौर में रहने वाले स्‍थानीय गुंडे साद और ज‍हीर माहिरा को परेशान कर रहे थे और कई बार कार्रवाई की शिकायत के बाद भी पुलिस ने कोई ऐक्‍शन नहीं लिया था।
बताया जा रहा है कि लाहौर पुलिस साद और जहीर दोनों से मिली थी। साद और जहीर दोनों ही मायरा से जबरन शादी करना चाहते थे। इसके लिए वे माहिरा को धमका रहे थे। हालांकि माहिरा को यह मंजूर नहीं था। पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने की बजाय माहिरा के साथ रहरे वाली लड़की को ही हिरासत में ले लिया है। माहिरा को दो गोलियां लगी थीं और उसका पूरा कमरा खून से भर गया था।