Thursday , December 25 2025 4:31 AM
Home / News / WHO की चेतावनी, इस साल कोरोना महामारी बहुत ही जानलेवा होने जा रही, बच्चों को वैक्सीन लगाने के बजाय कोवैक्स को डोज दें अमीर देश

WHO की चेतावनी, इस साल कोरोना महामारी बहुत ही जानलेवा होने जा रही, बच्चों को वैक्सीन लगाने के बजाय कोवैक्स को डोज दें अमीर देश

विश्व स्वास्थ्य संगठन के चीफ ने शुक्रवार को चेतावनी दी कि कोरोना महामारी का दूसरा साल बहुत ही ज्यादा घातक होने वाला है। WHO के डायरेक्टर जनरल टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसस ने कहा, ‘महामारी का दूसरा साल पहले साल के मुकाबले बहुत ही जानलेवा होने की ओर बढ़ रहा है।’ इसी के साथ उन्होंने अमीर देशों से अपील की कि वे अभी बच्चों को वैक्सीन लगाने के बजाय कोवैक्स के लिए डोज दान करें।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ने कहा, ‘मैं समझ सकता हूं कि क्यों कुछ देश अपने यहां बच्चों और किशोरों को वैक्सीन देना चाहते हैं, लेकिन फिलहाल मैं उनसे इस पर पुनर्विचार करने और इसके बजाय कोवैक्स को वैक्सीन डोनेट करने की गुजारिश करता हूं।’