
पाकिस्तान में पायलटों की परीक्षा और नियुक्ति में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार सामने आया है। नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (CAA) ने पायलट परीक्षाओं की प्रक्रिया में कुप्रबंधन, अनियमितताओं और भ्रष्टाचार का खुलासा करते हुए सुप्रीम कोर्ट के समक्ष जांच रिपोर्ट पेश की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) ने लगभग 30 पायलटों को गलत जानकारी दी थी जबकि कई पायलट किसी और को परीक्षा देने के लिए भेजते हैं।
रिपोर्ट के अनुसार जांच के दौरान पाया गया कि दो पायलट तो पाकिस्तान में मौजूद ही नहीं है बाकी 28 पायलटों ने वीकली ऑफ के दिन टेस्ट पास किया। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पायलटों को परीक्षा प्रणाली में अवैध प्रवेश देकर भ्रष्टाचार में शामिल दो वरिष्ठ संयुक्त निदेशकों के लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं। संघीय जांच एजेंसी (FIA) ने भी उनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किए हैं।
CAA ने पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया है कि धोखाधड़ी में शामिल होने के कारण 54 में से कम से कम 32 पायलटों के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार, यह मुद्दा पिछले साल 22 मई को कराची में पीआईए विमान दुर्घटना के बाद सामने आया था, जिसमें 97 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की मौत हो गई थी. हादसे की वजह ‘ह्यूमन एरर’ बताई गई. बाद में जून में पता चला कि 262 पायलटों के पास फर्जी लाइसेंस थे।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website