
इजरायल के साथ 11 दिन तक चली लड़ाई के बाद हमास के लड़ाकों ने शनिवार को गाजा सिटी में राइफलें लहराकर शक्ति प्रदर्शन किया और समूह का शीर्ष नेता पहली बार सार्वजनिक रूप से सामने आया। शनिवार पूर्ण रूप से सीजफायर का पहला दिन था। इस दौरान मिस्र के मध्यस्थों ने सीजफायर को टिकाऊ बनाने के लिये बातचीत की।
इजरायल और हमास दोनों ने किया जीत का दावा : 11 दिन की लड़ाई के दौरान इजरायल ने गाजा में हमास के सैकड़ों ठिकानों को निशाना बनाकर हवाई हमले किये तो हमास और अन्य उग्रवादी समूहों ने इजराइल की ओर 4000 से अधिक रॉकेट दागे। इस दौरान 250 से अधिक लोगों की मौत हुई, जिनमें ज्यादातर फलस्तीनी थे।हालांकि इजरायल और हमास दोनों अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं।
पहली बार सामने आया हमास का शीर्ष नेता : शनिवार को सेना की वर्दी पहने हमास के सैकड़ों लड़ाकों ने परेड निकाली और लड़ाई के दौरान अपने वरिष्ठ कमांडर बासिम ईसा की मौत पर शोक व्यक्त किया। गाजा में हमास का शीर्ष नेता याहया सिनवार लड़ाई शुरू होने के बाद से पहली बार सार्वजनिक रूप से सामने आया।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website