
मंगल ग्रह पर जीवन की तलाश में जुटे अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA के Perseverance रोवर ने एक बड़ी खोज की है। इसे एक दिलचस्प चट्टान यहां दिखाई दी है। यह खास इसलिए है क्योंकि NASA की टीम को इसमें धरती में पाई जाने वाली ज्वालामुखी चट्टानों (Volcanic Rocks) जैसी लग रही है।
NASA की ओर से शेयर किए गए ट्वीट में बताया गया है कि रोवर को यह चट्टान दिखी है। धरती और मंगल में कुछ समानताओं की संभावना के चलते ही यहां जीवन की खोज की जा रही है। हालांकि, NASA ने साफ किया है कि Perseverance का टार्गेट ज्वालामुखी चट्टानें नहीं, सेडिमेंटरी (sedimentary) चट्टानें हैं।
ऐसा इसलिए है क्योंकि मंगल पर कभी जीवन रहा होगा तो उसके निशान उन्हीं चट्टानों की परतों में मिल सकेगा। : नासा का यह मिशन Jezero Crater में उतरा है। यह क्रेटर 28 मील चौड़ा ह और यह Isidis Planitia नाम के मैदानी इलाके के पश्चिमी छोर पर है। यह मंगल के ईक्वेटर से उत्तर में हैं। माना जाता है कि Isidis Planitia में एक प्राचीन उल्कापिंड आ गिरा था जिससे 750 मील का गड्ढा बन गया था। बाद में एक छोटा उल्कापिंड यहां गिरा और Jezero Crater बन गया। बाद में इसमें पानी भर गया और सूखा पड़ा डेल्टा जीवन के लिए अनुकूल हो गया।
वैज्ञानिकों का मानना है कि Jezero कभी पानी से भरा हुआ करता था और यहां किसी प्राचीन नदी का डेल्टा था। 3.5 अरब साल पहले नदियों के पानी से ये झील बनी थी। वैज्ञानिकों ने ऐसे सबूत हासिल किए हैं जिनसे पता चलता है कि ये पानी आसपास के इलाके से मिनरल झील में लेकर आता था। हो सकता है कि इस दौरान वहां सूक्ष्मजीवी रहे हों। अगर ऐसा हुआ होगा तो झील के तल में या तट के सेडिमेंट में इसके निशान मिल सकेंगे।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website