
जांबिया के पहले राष्ट्रपति केनेथ कौंडा का 97 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। यह घोषणा देश के राष्ट्रपति एडवर्ड लुंगु ने बृहस्पतिवार की शाम को फेसबुक पर की। कौंडा के बेटे कामरांगे कौंडा ने भी बृहस्पतिवार को फेसबुक पर उनके निधन की सूचना दी। कौंडा के बेटे ने लिखा, ‘‘मुझे यह सूचित करते हुए दुख हो रहा है कि एमजी अब नहीं रहे। हम उनके लिए प्रार्थना करते हैं।” एमजी शब्द का इस्तेमाल बड़ों के सम्मान में किया जाता है।
उन्हें सोमवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और अधिकारियों ने बताया कि उनका न्यूमोनिया का इलाज चल रहा है। दक्षिण अफ्रीकी देश में वर्तमान में कोरोना वायरस के मामलों में काफी इजाफा हुआ है और देश के प्रथम राष्ट्रपति को माइना सोको मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया था जो सेना का अस्पताल है। कौंडा उस आंदोलन के नेता थे जिस कारण जांबिया में अंग्रेजों का औपनिवेशिक शासन समाप्त हुआ और वह 1964 में जांबिया के पहले लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित राष्ट्रपति बने।
वहीं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जांबिया के पहले राष्ट्रपति केनेथ कौंडा के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा- एक सम्मानित विश्व नेता और राजनेता डॉ केनेथ डेविड कौंडा के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। उनके परिवार और जाम्बिया के लोगों के प्रति मेरी गहरी संवेदना।
Home / News / जांबिया के पहले राष्ट्रपति केनेथ कौंडा का 97 वर्ष की उम्र में निधन, PM मोदी ने जताया दुख
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website