Thursday , December 25 2025 4:15 AM
Home / News / दक्षिणी पेरू में बड़ा सड़क हादसा, बस पलटने के बाद गहरी खाई में गिरी, 27 लोगों की मौत

दक्षिणी पेरू में बड़ा सड़क हादसा, बस पलटने के बाद गहरी खाई में गिरी, 27 लोगों की मौत


पेरू के अयाकुचो में शुक्रवार को एक अंतरप्रांतीय बस के पलट जाने से कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। स्थानीय मीडिया ने पुलिस के हवाले से अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
रिपोर्ट के मुताबिक दुर्घटना स्थानीय समयानुसार तड़के लगभग 03:00 बजे उस समय हुई, जब वारी पालोमिनो कंपनी की बस खनिकों और उनके परिवारों के एक समूह को लेकर अयाकुचो क्षेत्र से अरेक्विपा जा रही थी। इसी दौरान बस इंटरओशनिक हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलट गई और करीब 250 मीटर गहरी खाई में गिर गई।
घटना की सूचना मिलते ही बचाव दल, दमकलकर्मी और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायलों को समीप के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।