
कहते हैं कि जब उम्र ढलती है तो वो अपने साथ बुढ़ापा लेकर भी आती है। जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती है हमारे शरीर पर इसका असर साफ दिखने लगता है। लेकिन अगर ढलती उम्र में भी कोई जवान लगे तो… आज हम आपको एक ऐसी ही एक लेडी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी उम्र 72 साल है लेकिन वो देखने में एकदम यंग लगती हैं ।
दरअसल इस महिला का नाम वेरा बैंग है जिनकी बर्थडे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। वेरा अपना 72वां जन्मदिन मना रही थीं। उन्होंने इस अवसर पर प्रोसेको-थीम वाली एक पार्टी का आयोजन किया था जिसकी तस्वीरें इंस्टरनेट पर वायरल हो गईं। तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं कि उम्र के अंक जरूर बढ़ गए हैं लेकिन वेरा देखने में एकदम यंग लग रही हैं। जिसने भी उन्हें देखा वो उनसे अपनी नजरें नहीं हटा पाया। जिस तरह से इंस्टा पर वेरा ने अपनी पिक्चर्स शेयर की हैं उन्हें देख हर कोई हैरान है । तस्वीरें साफ कह रही हैं कि वेरा ने उम्र को भी मात दे दी है, उनकी स्टाइलिश तस्वीरों को देख कोई भी धोखा खा सकता है। वेरा पेशे से अमेरिकन फैशन डिजाइनर हैं और कई बार हॉलीवुड के लिए ड्रेस भी डिजाइन कर चुकी हैं ।
वैंग का अनोखा बर्थडे केक बर्फ की बाल्टी के आकार का था, जिसमें चोपिन वोडका और पार्टी प्रोसेको की बोतलें थीं । पार्टी मे वे फ्लोर पर डांस करते हुए नजर आईं । हालांकि कई लोगों को विश्वास नहीं हो रहा था कि वह 72 साल की हो गई हैं। लोगों ने उनकी फिटनेस को देखते हुए लिखा कि अरे आप 50 साल छोटी दिखते हो । ये पहली बार नहीं है कि जब वेरा वैंग की इतनी यंग तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हुईं हों। इससे पहले भी पिछले साल वेरा ने डेविड की दुल्हन के लिए अपनी खुद के डिजाइन्स की मॉडलिंग करते हुए फोटोज की एक श्रृंखला सीरिज पोस्ट की थी, उनमें भी वे काफी यंग लुक में नजर आई थीं।
Home / Off- Beat / 72 की उम्र में 20 साल की दिखती है ये महिला, तस्वीरें देख खा जाएगा हर कोई धोखा (pics)
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website