
अफगानिस्तान से अमेरिकी फौज की वापसी के बाद से ही तालिबान एक के बाद एक कई शहरों पर कब्जा करता जा रहा है। इन सबके बीच ऐक्शन में आई अफगान फोर्सेज ने तालिबान के ठिकानों पर जबरदस्त हवाई हमले करके उनकी कमर तोड़ दी है। यही कारण है कि तालिबान से कई ठिकानों पर फिर से अफगान सेना का कब्जा हो गया है। उधर, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने एक बार फिर तालिबान को हराने की कसम खाई है।
बदघिस प्रांत की राजधानी पर दोबारा सरकारी सेना का कब्जा : अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि अफगान सरकारी बलों ने बुधवार को तालिबान के ठिकानों पर हमला करके बदघिस प्रांत की राजधानी काला-ए-नौ पर कब्जा कर लिया है। अफगान सेना ने इस क्षेत्र में सैकड़ों नए सैनिकों को तैनात किया है। यह राज्य मध्य एशियाई देश तुर्कमेनिस्तान की सीमा के करीब स्थित है। राजधानी पर कब्जे के लिए अफगान सेना ने स्पेशल कमांडो यूनिट को जंग के मैदान में उतारा है।
दूसरे दिन भी तालिबान के साथ जारी है लड़ाई : रिपोर्ट्स के अनुसार, लगातार दूसरे दिन भी शहर के ऊपर काले धुएं के गुबार देखने को मिले हैं। बताया जा रहा है कि स्थानीय निवासी या तो शहर छोड़कर भाग गए हैं या फिर वे अपने घरों में ही कैद हैं। राष्ट्रपति अशरफ गनी ने कहा कि सरकार के पास स्थिति को संभालने की क्षमता है। उन्होंने कहा कि आगे हमारे लिए मुश्किलें आ सकती हैं, लेकिन हम हार नहीं मानेंगे।
गवर्नर बोले- तालिबान को पीछे ढकेला जा रहा : बदघिस के गवर्नर हेसामुद्दीन शम्स ने बताया कि तालिबान ने हल्के और भारी हथियारों से कई दिशाओं से अपने हमले फिर से शुरू कर दिए हैं। हमारे सुरक्षा बल बहादुरी से उनसे लड़ रहे हैं और दुश्मन को पीछे धकेला जा रहा है। वे भाग रहे हैं। हम दुश्मन को कड़ी टक्कर देंगे। बुधवार को तालिबान ने कुछ समय के लिए पुलिस मुख्यालय और देश की जासूसी एजेंसी के स्थानीय कार्यालय पर कब्जा कर लिया था, लेकिन बाद में उन्हें पीछे धकेल दिया गया।
शहर छोड़कर भागे लोग, कई घरों में ही कैद : स्थानीय निवासियों ने बताया कि 75000 की आबादी वाले इस शहर में बहुत से लोग अपने घरों से भागकर पास के जिलों में या पड़ोसी हेरात प्रांत में चले गए हैं। दुकानें बंद हैं और सड़कों पर शायद ही कोई दिखाई दे रहा है। लोगों ने बताया कि तालिबान लड़ाके अभी भी शहर में घूम रहे हैं। वे अपनी मोटरसाइकिलों पर सड़कों पर गश्त लगा रहे हैं। बदघिस प्रांतीय परिषद के सदस्य जिया गुल हबीबी ने कहा कि तालिबान को भारी नुकसान उठाना पड़ा है, लेकिन उन्होंने अभी भी हमें चारों तरफ से घेर रखा है।
Recent video: Precise #airstrikes on terrorist hideouts in different parts of #Afghanistan. pic.twitter.com/t3CXYu9xWp
— Fawad Aman (@FawadAman2) July 8, 2021
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website