
जेनेवा: लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने पाकिस्तान को वैश्विक आतंकवाद की जड़ बताते हुए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से आतंकवाद के खिलाफ स्पष्ट नीति और प्रभावी रणनीति तैयार करके आतंकवादियों को पनाह देने वाले देशों के खिलाफ कार्रवाई करने का आह्वान किया है। महाजन ने जेनेवा में आयोजित 135वीं विभिन्न देशों के संसदों की अंतरराष्ट्रीय संस्था की 135वीं बैठक को संबोधित करते हुए कल कहा कि वैश्वीकरण के मौजूदा दौर में किसी एक देश की सफलता या विफलता का असर अन्य देशों पर भी पड़ता है, इसलिए सभी देशों को मानवाधिकारों का उल्लंघन रोकने के प्रयास करने चाहिए।
उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि मानवाधिकारों के बहाने किसी संप्रभु देश के अंदरूनी मामलों में बाहरी दखलंदाजी नहीं होनी चाहिए। भारतीय संसदीय मंडल की अगुवाई करने वाली श्रीमती महाजन ने पाकिस्तान द्वारा जम्मू-कश्मीर को लेकर भारत के अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप करने के लिए आईपीयू के अहम मंच का दुरुपयोग किए जाने की आलोचना की। जम्मू- कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बताते हुए उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया गया कि कश्मीर में मौजूदा हालात का मुख्य कारण पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website