
संयुक्त अरब अमीरात जाने का रास्ता देख रहे लोगों को अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। दुबई की प्रमुख एमिरेट्स एयरलाइन्स ने अपने ताजा ट्रैवल अपडेट में प्रतिबंध 7 अगस्त तक बढ़ा दिया है। यह नियम भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका पर लागू होगा। भारत में लाखों लोग कोरोना वायरस की महामारी के चलते लगे बैन की वजह से फंस गए हैं।
ऐसे लोग जो इन देशों से पिछले 14 दिन में होकर पहुंचेंगे, उन्हें भी एंट्री नहीं मिलेगी। UAE के नागरिकों, गोल्डन वीजा धारकों और राजयनिक मिशन से जुड़े लोगों को इस प्रतिबंध से रियायत होगी।
एतिहाद एयरवेज का बैन भी : गल्फ न्यूज के मुताबिक भारत से उड़ानों पर यूएई के नैशनल इमरजेंसी क्राइसिस और डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने 22 अप्रैल को निलंबित कर दिया था। यह प्रतिबंध जारी है और अभी एतिहाद एयरवेज ने प्रतिबंध को 2 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया है।
सऊदी अरब ने अपने नागारिकों को चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने कोरोना वायरस की ‘रेड लिस्ट’ में शामिल देशों की यात्रा की तो उन्हें 3 साल के लिए यात्रा करने पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। सऊदी अरब ने यह चेतावनी कोरोना के नए वेरिएंट के फैलने के बाद उसके प्रसार पर काबू पाने के मकसद से दी है।
फंसे हैं लाखों लोग : बता दें कि पिछले करीब तीन महीने से लाखों यात्री भारत जाने के इंतजार में हैं। कुछ अपने परिवार तो कुछ रोजगार से दूर हैं। अप्रैल में 10 दिन के लिए फ्लाइटें रद्द होने के बाद से समयसीमा बढ़ती ही जा रही है। सबसे ज्यादा चिंताजनक हालात ऐसे लोगों के हैं जिन्हें लौटने के बाद नौकरी ही न बचा पाने का डर है। कई लोग परिवारों से दूर हैं, कइयों की सैलरी कट रही है। वहीं कुछ और को डर है कि कहीं नौकरी ही ना चली जाए।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website