
पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है। हालात इस कदर खराब हो चुके हैं कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के आधिकारिक आवास को किराए पर उठाने की नौबत आ चुकी है। यह घर इस्लामाबाद में स्थित है और किराए के लिए बाजार में उतर चुका है। अगस्त 2019 में सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने प्रधानमंत्री के घर को विश्वविद्यालय में बदलने की घोषणा की थी।
आयोजित किए जाएंगे कार्यक्रम : इस घोषणा के बाद इमरान खान ने निवास खाली कर दिया था। अब सरकार ने अपना इरादा बदल दिया है। समा टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक संघीय सरकार ने आवास को विश्वविद्यालय में बदलने की योजना को छोड़ दिया है और संपत्ति को किराए पर देने का फैसला किया है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक संघीय कैबिनेट अब आवास में शैक्षणिक संस्थान के बजाय लोगों को सांस्कृतिक, फैशन, शैक्षिक और अन्य कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति देगा।
मंत्रिमंडल कर रहा चर्चा : समा टीवी ने कहा कि इसके लिए दो समितियों का गठन किया गया है। ये समितियां यह सुनिश्चित करेंगी कि आयोजनों के दौरान पीएम हाउस में अनुशासन और मर्यादा का उल्लंघन न हो। रिपोर्ट्स के अनुसार संघीय मंत्रिमंडल बैठक करेगा और पीएम हाउस के माध्यम से राजस्व जुटाने के तरीकों पर चर्चा करेगा। अनुमान है कि प्रधानमंत्री आवास का सभागार, दो गेस्ट विंग्स और एक लॉन किराए पर देकर पैसा जुटाया जा सकता है। इसके अलावा पाक पीएम के पूर्व कार्यस्थल पर उच्च स्तरीय राजनयिक कार्यक्रम और अंतरराष्ट्रीय सेमिनार आयोजित किए जाएंगे।
पाकिस्तान में आर्थिक संकट : इमरान खान ने प्रधानमंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद घोषणा की थी कि सरकार के पास जनकल्याणकारी योजनाओं पर खर्च करने के लिए पैसा नहीं है जबकि देश में कुछ लोग औपनिवेशिक आकाओं की तरह जी रहे हैं। तभी से वो सिर्फ बानी गाला आवास पर रह रहे हैं और सिर्फ पीएम ऑफिस का इस्तेमाल करते हैं। इमरान खान के सत्ता में आने के बाद पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था 19 अरब डॉलर तक कम हुई है। मुल्क की अर्थव्यवस्था को राहत पहुंचाने के लिए उन्होंने सरकारी खर्चों में कटौती भी की थी।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website