Wednesday , October 15 2025 6:52 AM
Home / Off- Beat / महिला का नहीं है एक पैर, वर्कआउट ऐसे करती हैं कि आप खड़े होकर ताली मारोगे

महिला का नहीं है एक पैर, वर्कआउट ऐसे करती हैं कि आप खड़े होकर ताली मारोगे


जब आप टूट चुके हों… : ऊपर यह जो तस्वीर दिख रही है इसमें दिख रही महिला का नाम है Amy Bream, वो दिव्यांग हैं। बचपन से ही उनके एक ही पैर है। लेकिन वो इस दुख के साथ बड़ी नहीं हुई बल्कि उन्होंने खुद को मजबूत बनाया और दुनिया को दिखाया कि कदमों से कुछ नहीं होता, चलने वाले हिम्मत से चल, आगे बढ़ जाते हैं।
यह वीडियो उनका हुआ है वायरल : एमी का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इसमें वो वेटलिफ्टिंग करना चाह रही हैं लेकिन जैसे ही वो वेट उठाती हैं उनसे यह नहीं होता पाता। वो दूसरी बार फिर से कोशिश करती हैं लेकिन वो फिर से नहीं उठा पाती। वो रोती हैं लेकिन हार नहीं मानती फिर वो दोबारा इसे उठाती हैं।
कोच ने कहा था खुद पर रखो विश्वास : इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने यह जानकारी दी कि उनके कोच ने उन्हें कहा था कि उन्हें खुद पर जबतक विश्वास नहीं होगा, तब तक वो यह काम मुमकिन नहीं कर पाएंगी। वो लिखती हैं कि यह सिर्फ वर्कआउट से जुड़ा हुआ नहीं था बल्कि यह बात खुद पर विश्वास करने की थी।