
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से सोमवार को फोन पर बातचीत की। इस दौरान इन दोनों की चर्चा का मुख्य बिंदु अफगानिस्तान रहा। दोनों राष्ट्रप्रमुखों ने अफगानिस्तान में चल रहे अभियान पर अपनी राय रखी। उन्होंने अफगानिस्तान में अपने नागरिकों, स्थानीय स्टाफ और अन्य अक्षम अफगान नागरिकों को वहां से बचाकर लाने की रणनीति पर चर्चा की। व्हाइट हाउस ने यह जानकारी दी। बता दें कि 24 अगस्त को होने वाली जी-7 की वर्चुअल मीटिंग के होस्ट जो बाइडेन ही हैं। इस दौरान अफगानिस्तान के हालात पर चर्चा होनी है।
व्हाइट हाउस के मुताबिक इस बातचीत के दौरान जो बाइडेन और बोरिस जॉनसन ने 24 अगस्त को होनी वाली जी-7 की वर्चुअल मीटिंग के बारे में भी बात की। दोनों नेताओं ने अफगानिस्तान के हालात से निपटने के लिए आपसी सहयोग और कॉमन अप्रोच के बारे में चर्चा की। साथ ही अफगानिस्तान की पॉलिसी पर मिलकर काम करने पर भी जोर दिया। गौरतलब है कि बाइडेन प्रशासन अफगानिस्तान से अमेरिकी फौजों को निकालने को लेकर कड़ी आलोचना से गुजर रहा है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website