Sunday , December 21 2025 10:02 PM
Home / Business & Tech / यह अरबपति सिखा रहा अमीर बनने के तरीके

यह अरबपति सिखा रहा अमीर बनने के तरीके

20
वाशिंगटनः ‘वूल्फ ऑफ इंस्टाग्राम’ के रूप में अमरीका के मशहूर अरबपति टिमोथी साइक्स एक बार फिर चर्चा में हैं। उनका कहना है कि वह बहुत ज्यादा पैसे होने के कारण परेशान हैं। उन का सुख चैन खो गया है। टिमोथी ने अपने ब्लाग पर फोलोअर्स के लिए प्लेटफार्म बनाया है कि वह जो भी चाहें उन से सलाह ले सकते हैं। फ्लोरिडा के रहने वाले 34 साला ट्रेडर टिमोथी का दावा है कि उनके 4 विद्यार्थी उन की सलाह के साथ अमीर बन गए हैं। वह चाहते हैं कि उनके पैसे कमाने के हुनर के बारे में जान कर ओर लोग भी प्रभावित हों और वह भी अमीर बन कर जीवन आसान व्यतीत कर सकें। इतना ही नहीं उन्होंने अपने फोलोअर्स को यह भी सलाह दे रहे हैं कि वह अपनी छुट्टी को सेहत के लिए और ज्ञान वृद्धि के लिए व्यतीत करें। उन्होंने कहा कि वह अपने पैसो का दिखावा न करें क्योंकि ज्यादा पैसा आपका सुख छीन लेता है।

गौरतलब है कि 16 अप्रैल 1981 में फ्लोरिडा में जन्म हुआ टिमोथी अमरीकन स्टोंक ट्रेडर और शेयर बाजार के माहिर हैं। कम उम्र से ही उनकी शेयर मार्कीट में बहुत रूचि थी। इसी कारण वह 21 साल की उम्र में ही 4 मिलियन डॉलरों के मालिक हैं। टिमोथी की प्रसिद्धि का अंदाज़ा इस बात से लगाया का सकता है कि इंस्टराग्राम पर उन के 7.67 लाख फोलोअर्स हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *